Quantcast
Channel: Hindi Tech Guru ki Computer duniya
Viewing all 1054 articles
Browse latest View live

Airtel Money से जमाने के साथ चले

$
0
0
आज के टाइम में मोबाइल हम सब की जिन्दगी का अहम हिस्सा बन चूका है। पिछले एक साल में मोबाइल की दुनिया में बहुत से बदलाव आये है। आज मैं आपको एक ऐसे बदलाव के बारे में ही बताने जा रहा हु ये एक मोबाइल की दुनिया का ऐसा बदलाव है जो आपकी लाइफ को और आसान बना देता है।
अगर आप भी मेरी तरह देश की नम्बर 1 कम्पनी एयरटेल का इस्तेमाल करते हो तो मोबाइल की दुनिया में होने वाले बदलाव से बहुत जल्दी रुबुरु हो सकते हो। एयरटेल ही एक ऐसी कम्पनी है जो अपनी बेहतरीन सेवा के साथ साथ मोबाइल से जुडी नयी से नयी टेक्नोलजी सबसे पहले लेकर आती है। चाहे वो 3G 4G या फिर एयरटेल मनी की सेवा हो।
आज मैं आपको एयरटेल मनी की सेवा के बारे में ही बता रहा हु। यह एक ऐसी सेवा है जिसके द्वारा आप अपने मोबाइल से अपना मोबाइल रिचार्च करने के साथ साथ दुसरो का मोबाइल भी रिचार्च कर सकते हो और मोबाइल रिचार्च करने के अलावा आप किसी के बेंक अकाउंड में भी पेसे ट्रांसवर कर सकते हो। इतना ही नहीं एयरटेल मनी के द्वारा आप टेलीफोन और बिजली का बिल जमा करने के साथ साथ ऑनलाइन शोपिंग भी कर सकते हो।

एयरटेल मनी सेवा का इस्तेमाल मैं पिछले साल से ही कर रहा हु। जिनके पास एयरटेल का कनेक्शन है उन लोगो के लिए ये एक बेहतरीन सेवा है। अगर आप भी अपने एयरटेल सिम पर एयरटेल मनी शुरू करवाना चाहते है तो यहाँ क्लीक करके फ्री रजिस्टर कर सकते है। रजिस्टर होने के बाद आपके मोबाइल पर MPIN आ जायेगा जिसका इस्तेमाल आप अपने एयरटेल सिम के द्वारा *400# मिला कर कर सकते है। यहाँ क्लीक करके आप एयरटेल का वो पूरा विडियो देखेजिसमे स्टेप बाय स्टेप एयरटेल मनी के इस्तेमाल करने के बारे में बतया गया है। एयरटेल मनी एक्टीवेट करने का कोई चार्च नहीं लगता न कोई मन्थली पेसे कटते है। ये एकदम फ्री सर्विस है। जो मेरे हिसाब से हर एयरटेल कस्टमर के पास होनी चाहिए ऐसी सर्विस जरूरत पड़ने पर बहुत काम आती है। 

चलते चलते आपको एयरटेल की एक और बेहतरीन सेवा के बारे में बता रहा हु। जो आपके मुसीबत में बहुत काम आएगी। मोबाइल हमारी जिन्दगी का वो हिस्सा बन चूका है जो हर टाइम हमारे पास रहकर हमे दुसरो के साथ जोड़े रखता है। लेकिन मुसीबत तब आती है जब हमे कही काल करनी हो और हमारे मोबाइल में बेलेंश नहीं होता नाही कोई ऐसा साधन होता है जिसके द्वारा हम अपना मोबाइल रिचार्च कर सके। आज मैं आपको एक ऐसी ही ट्रिक बता रहा हु जिसे करने के बाद आप जीरो बेलेंश पर भी SMS कर सकते है। 
अगर आप देश की नम्बर एक कम्पनी एयरटेल का इस्तेमाल कर रहे है तो आपको बेलेंश खत्म होने पर अपने मोबाइल से *141#डायल करना है ये नम्बर डायल करने के बाद आपको मोबाइल पर 5 ओपशंस दिखाई देंगे जेसा आप ऊपर चित्र में देख रहे है। इसमें आपको कॉल मी बैक वाले ओप्शन्स को सलेक्ट करना है। इसे सलेक्ट करने के बाद आपको हर महीने 3 इमरजेंसी SMS करने की सुविधा मी जाएगी जो की आपके मोबाइल का बेलेन्स खत्म होने की दशा में बहुत काम आएगी। 


एक से बढकर एक Run Commands

$
0
0
क्या आप जानते हो हम जिस कंप्यूटर पर काम करते उस कंप्यूटर के किबोर्ड पर एक से एक बढकर Run कमांड है। ये ऐसी कमांड है जो उस टाइम बहुत काम आती है जब किसी वायरस की वजह से आपके कोई प्रोग्राम नहीं खुलते या फिर गायब हो जाते है। निचे लिक्स में आपके लिए बहुत सी ऐसी कमांड है। जो आपके बहुत काम आएगी। इन्हें कॉपी करके अपने सिस्टम में सेव कर ले या फिर कंट्रोल+P का बटन दबा कर पीडीएफ के रूप में रख ले। क्या पता कब आपको इन सारी कमांड में से किसी की जरूरत पड़ जाए।

इनमे से बहुत सी कमांड का मुझे भी नहीं पता था। ये सारी कामंडे गूगल के द्वारा मुझे मिली है। ये सब कमांड आज आप लोगो के बिच दे रहा हु। क्युकी मुझे पता है आप में से बहुत से लोगो को इतनी सारी कमांड का ज्ञान नहीं होगा। लेकिन आज के बाद हो जाएगा निचे दी हुई कमांड को देखकर।

Accessibility Controlsaccess.cpl
Accessibility Wizardaccwiz
Add Hardware Wizardhdwwiz.cpl
Add/Remove Programsappwiz.cpl
Administrative Toolscontrol admintools
Adobe Acrobat (if installed)acrobat
Adobe Designer (if installed)formdesigner
Adobe Distiller (if installed)acrodist
Adobe ImageReady (if installed)imageready
Adobe Photoshop (if installed)photoshop
Automatic Updateswuaucpl.cpl
Bluetooth Transfer Wizardfsquirt
Calculatorcalc
Certificate Managercertmgr.msc
Character Mapcharmap
Check Disk Utilitychkdsk
Clipboard Viewerclipbrd
Command Promptcmd
Component Servicesdcomcnfg
Computer Managementcompmgmt.msc
Control Panelcontrol
Date and Time Propertiestimedate.cpl
DDE Sharesddeshare
Device Managerdevmgmt.msc
Direct X Control Panel (if installed)*directx.cpl
Direct X Troubleshooterdxdiag
Disk Cleanup Utilitycleanmgr
Disk Defragmentdfrg.msc
Disk Managementdiskmgmt.msc
Disk Partition Managerdiskpart
Display Propertiescontrol desktop
Display Propertiesdesk.cpl
Display Properties (w/Appearance Tab Preselected)control color
Dr. Watson System Troubleshooting Utilitydrwtsn32
Driver Verifier Utilityverifier
Event Viewereventvwr.msc
Files and Settings Transfer Toolmigwiz
File Signature Verification Toolsigverif
Findfastfindfast.cpl
Firefox (if installed)firefox
Folders Propertiesfolders
Fontscontrol fonts
Fonts Folderfonts
Free Cell Card Gamefreecell
Game Controllersjoy.cpl
Group Policy Editor (XP Prof)gpedit.msc
Hearts Card Gamemshearts
Help and Supporthelpctr
HyperTerminalhypertrm
Iexpress Wizardiexpress
Indexing Serviceciadv.msc
Internet Connection Wizardicwconn1
Internet Exploreriexplore
Internet Propertiesinetcpl.cpl
Internet Setup Wizardinetwiz
IP Configuration (Display Connection Configuration)ipconfig /all
IP Configuration (Display DNS Cache Contents)ipconfig /displaydns
IP Configuration (Delete DNS Cache Contents)ipconfig /flushdns
IP Configuration (Release All Connections)ipconfig /release
IP Configuration (Renew All Connections)ipconfig /renew
IP Configuration (Refreshes DHCP & Re-Registers DNS)ipconfig /registerdns
IP Configuration (Display DHCP Class ID)ipconfig /showclassid
IP Configuration (Modifies DHCP Class ID)ipconfig /setclassid
Java Control Panel (if installed)jpicpl32.cpl
Java Control Panel (if installed)javaws
Keyboard Propertiescontrol keyboard
Local Security Settingssecpol.msc
Local Users and Groupslusrmgr.msc
Logs You Out Of Windowslogoff
Malicious Software Removal Toolmrt
Microsoft Access (if installed)msaccess
Microsoft Chatwinchat
Microsoft Excel (if installed)excel
Microsoft Frontpage (if installed)frontpg
Microsoft Movie Makermoviemk
Microsoft Paintmspaint
Microsoft Powerpoint (if installed)powerpnt
Microsoft Word (if installed)winword
Microsoft Syncronization Toolmobsync
Minesweeper Gamewinmine
Mouse Propertiescontrol mouse
Mouse Propertiesmain.cpl
Nero (if installed)nero
Netmeetingconf
Network Connectionscontrol netconnections
Network Connectionsncpa.cpl
Network Setup Wizardnetsetup.cpl
Notepadnotepad
Nview Desktop Manager (if installed)nvtuicpl.cpl
Object Packagerpackager
ODBC Data Source Administratorodbccp32.cpl
On Screen Keyboardosk
Opens AC3 Filter (if installed)ac3filter.cpl
Outlook Expressmsimn
Paintpbrush
Password Propertiespassword.cpl
Performance Monitorperfmon.msc
Performance Monitorperfmon
Phone and Modem Optionstelephon.cpl
Phone Dialerdialer
Pinball Gamepinball
Power Configurationpowercfg.cpl
Printers and Faxescontrol printers
Printers Folderprinters
Private Character Editoreudcedit
Quicktime (If Installed)QuickTime.cpl
Quicktime Player (if installed)quicktimeplayer
Real Player (if installed)realplay
Regional Settingsintl.cpl
Registry Editorregedit
Registry Editorregedit32
Remote Access Phonebookrasphone
Remote Desktopmstsc
Removable Storagentmsmgr.msc
Removable Storage Operator Requestsntmsoprq.msc
Resultant Set of Policy (XP Prof)rsop.msc
Scanners and Camerassticpl.cpl
Scheduled Taskscontrol schedtasks
Security Centerwscui.cpl
Servicesservices.msc
Shared Foldersfsmgmt.msc
Shuts Down Windowsshutdown
Sounds and Audiommsys.cpl
Spider Solitare Card Gamespider
SQL Client Configurationcliconfg
System Configuration Editorsysedit
System Configuration Utilitymsconfig
System File Checker Utility (Scan Immediately)sfc /scannow
System File Checker Utility (Scan Once At The Next Boot)sfc /scanonce
System File Checker Utility (Scan On Every Boot)sfc /scanboot
System File Checker Utility (Return Scan Setting To Default)sfc /revert
System File Checker Utility (Purge File Cache)sfc /purgecache
System File Checker Utility (Sets Cache Size to size x)sfc /cachesize=x
System Informationmsinfo32
System Propertiessysdm.cpl
Task Managertaskmgr
TCP Testertcptest
Telnet Clienttelnet
Tweak UI (if installed)tweakui
User Account Managementnusrmgr.cpl
Utility Managerutilman
Windows Address Bookwab
Windows Address Book Import Utilitywabmig
Windows Backup Utility (if installed)ntbackup
Windows Explorerexplorer
Windows Firewallfirewall.cpl
Windows Magnifiermagnify
Windows Management Infrastructurewmimgmt.msc
Windows Media Playerwmplayer
Windows Messengermsmsgs
Windows Picture Import Wizard (need camera connected)wiaacmgr
Windows System Security Toolsyskey
Windows Update Launcheswupdmgr
Windows Version (to show which version of windows)winver
Windows XP Tour Wizardtourstart
Wordpadwrite

जरूरी काम के सोफ्टवेयर को सेव रखने की बेहतरीन साईट

$
0
0
कंप्यूटर फोर्मेट होने के बाद सबसे बड़ी परेशानी सारे सोफ्टवेयर दुबारा से इंस्टोल करने में आती है। कुछ लोगो के पास में अपने काम के सोफ्टवेयर पहले से ही सेव रहते है। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है, जो सिस्टम फोर्मेट होने के बाद एक एक करके अपने काम के सोफ्टवेयर नेट पर खोजते है।
गूगल पर सर्च करने के बाद उन्हें सोफ्टवेयर मिल तो जाते है, लेकिन सर्च करने में टाइम बहुत बर्बाद हो जाता है। आज की पोस्ट उन सभी के लिए जो अक्सर कंप्यूटर फोर्मेट होने के बाद काम के सोफ्टवेयर ना होने की वजह से परेशान रहते है। इंटरनेट की दुनिया में बहुत सी ऐसी साईट है। जो आपकी सोफ्टवेयर सर्च करने की परशानी दूर करती है। आज मैं आपको एक ऐसी ही साईट के बारे में बता रहा हु। जिस पर जाकर आप अपनी पसंद के सोफ्टवेयर सलेक्ट करके बस एक ही क्लीक से डाउनलोड कर सकते है। और उसे अपने मेमोरी कार्ड या हार्ड डिस्क या किसी भी चीज में सेव रख सकते है ताकि आगे भी जरूरत के टाइम वो आपके काम आ सके।

यहाँ क्लीक करके आपको इस साईट पर जाना होगा। इसके बाद अपनी मनपसंद सोफ्टवेयर पर क्लीक करे।
जेसा आप ऊपर चित्र में देख रहे है। यहाँ आपको अलग अलग केटेगरी के हिसाब से लिस्ट मिलेगी जिसमे आपको अपनी पसंद के सोफ्टवेयर पर क्लीक करना है।
अपनी पसंद के सोफ्टवेयर सलेक्ट करने के बाद चित्र के अनुसार Get Installer पर क्लीक करे क्लीक करने के बाद कुछ KB की फाइल डाउनलोड होगी। जिसे आप डबल क्लीक करके ओपन करे ओपन करते ही आपके मनपसंद सोफ्टवेयर के लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड होना शुरू हो जायेंगे। डाउनलोड होने के कुछ देर बाद ही अपने आप इंस्टाल होकर सोफ्टवेयर के आईकन आपके डेस्कटॉप पर आ जायेंगे। 

होली पर डिस्काउंट का फायदा उठाये

$
0
0
अगले हफ्ते होली है होली की वजह से ऑनलाइन पर ऐसी बहुत सी साइटे है। जो आपके लिए एक से बढ़कर एक डिस्काउंट कूपन के साथ शोपिंग करने की सुविधा देती है। आज मैं आपके सामने एक इसी ही वेबसाईट लेकर आ रहा हु। जो अपने हर प्रोडक्ट पर 200 रूपये का डिस्काउंट ऑफर दे रही है। वो भी कुछ सिमित समय के लिए वेसे तो बहुत सी साईट है, जिन पर आपको ऑनलाइन शोपिंग के साथ डिस्काउंट कूपन भी मिल जायेंगे। लेकिन ये साईट डिस्काउंट कूपन के साथ साथ कॅश ओन डिलवरी का ओप्शन्स भी दे रही है। यानि अपनी मनपसंद का प्रोडक्ट बिना पेमेंट के ओडर करे और प्रोडक्ट आने के बाद उस प्रोडक्ट का मूल्य दे
आप यहाँ क्लीक करके इस साईट पर रजिस्टर कर सकते हैऔर ऊपर दिए गये कूपन के द्वारा किसी भी प्रोडक्ट पर 200 रूपये का डिस्काउंट पा सकते हो।

Free Mobile Recharge WebSite Link

$
0
0
इंटरनेट की दुनिया में बहुत बहुत सी ऐसी साईट मोजूद है। जहा से आप अपना मोबाइल फ्री में रिचार्च कर सकते हो। फ्री मोबाइल रिचार्च के लिंक मेने अपने ब्लॉग के साईट बार में भी दिए हुवे है। साथ ही साथ उन साइटों के लिंक भी दिए हुवे है, जिन पर आपको शोपिंग करके बहुत फायदा होगा। आप चाहो तो यहाँ क्लीक करकेमेरे ब्लॉग पर आकर साईट बार में दिए गये एड पर क्लीक करके शोपिंग साइटों से जुड़ सकते हो और डिसकाउंट कूपन का फायदा उठा सकते हो।

फ्री मोबाइल साईट के बारे में मैं पहले भी अपनी एक दो पोस्ट में बता चूका हु और आप में से बहुत से लोग उन साइटों का फायदा भी उठा रहे होंगे। आज भी आप लोगो के लिए एक और बेहतरीन साईट लेकर आया हु। जिसके द्वारा आप अपना या किसी का भी फ्री में मोबाइल रिचार्च कर सकते हो, बस जरूरत है तो अपने फ्रंड को इस साईट से जोड़ने की। एक फ्रेंड के जुड़ने पर आपको 1 रूपये का फायदा होगा। जितने ज्यादा फ्रेण्ड जुड़ेंगे आपका बेलेंश उतना बढ़ता जाएगा। जिसका इस्तेमाल आप अपना मोबाइल रिचार्च करके कर सकते हो।
तो देर किस बात की यहाँ क्लीक करके रिजस्टर करे। रजिस्टर होने के बाद शेयर लिंक को फेसबुक या फिर मेल के द्वारा अपने दोस्तों तक पहुचाये और फ्री रिचार्च का मजा ले मेरी तरह। 

बंदरो की अनोखी दुनिया के दर्शन करे

$
0
0
आपने ये तो देखा ही होगा की किस तरह इंसान जानवरों को अपना गुलाम बना कर अपना काम करवाते है। लेकिन आपने कभी जानवरों को नहीं देखा होगा इंसानों को गुलाम बनाते हुवे। आज मैं आपके सामने होलीवुड की एक ऐसी ही मूवी लेकर आया हु। जिसमे आपको एक ऐसी दुनिया देखने को मिलेगी जहा बस बोलने वाले बंदरो का राज है और उन बंदरो के घरो में इंसान गुलाम बन कर काम करते है।

 ये एक ऐसे इंसान की कहानी है। जो अन्तरिझ मिशन के दोरान एक बंदर को बचाने के चक्कर में एक ऐसे ग्रह पर पहुच जाता है जहा उसे बस बन्दर ही बन्दर मिलते है। और बन्दर भी ऐसे जो की बोलते है उनके भी अपने परिवार है। सच में इस मूवी में दिखाई गयी बंदरो की दुनिया बहुत ही अजीब है। आप भी देखे इस अनोखी दुनिया को।

 निचे मैं इस मूवी का ट्रेलर दे रहा हु ये ट्रेलर इंग्लिश में है। लेकिन जो मैं मूवी को डाउनलोड करने का लिंक दे रहा हु वो ओरिजनल प्रिंट के साथ साथ हिंदी में है। अगर ट्रेलर देखकर आपका मन मूवी देखने को करे तो आप यहाँ क्लीक करके इस मूवी को डाउनलोड कर सकते हो। ये टोरांट फाइल है टोरांट फाइल से मूवी डाउनलोड करने का तरीका मैंने अपनी इस पोस्ट में दिया हुवा हैऔर मूवी को हिंदी में देखने का तरीका इस पोस्ट में दिया हुवा है

Facebook Cover Photo for Holi

$
0
0
होली आने वाली है हर कोई होली की तेयारी में लगा हुवा है। मैं भी आपके लिए होली के कुछ फेसबुक कवर पेज लेकर आया हु। जो आपके फेसबुक के कवर की शोभा बढ़ाएंगे। निचे दिए गये किसी भी कवर पेज को आप माउस से पकड़ कर किसी भी फोल्डर में डाल कर या फिर कवर पेज को बड़ा करके राईट क्लीक करके सेव भी कर सकते हो। और अपने फेसबुक के कवर पेग पर लगा सकते हो।














मुबारक हो आपको नशेड़ियो का त्यौहार

$
0
0
हिंदी टेक गुरु के सभी पाठको कोहोली कीरंबिरंगीशुभकामाए

होली के दिन हर कोई रंगीन होने के मसगुल हो जाता है लेकिन सबके अपने अपने रंग होते है कोई मेरी तरह होली के दिन शांत जगह जाकर होली का इंजॉय करते है। तो कोई खूब रंग लगाकर होली बनाते है। सबके अपने अपने अंदाज है होली बनाने के।
 जब हम छोटे थे तो होली के एक हफ्ता पहले से ही लोगो को छुप छुप कर पानी से भरे गुब्बारे मारे करते थे और जब आज बड़े हो गये है तो गली मोहल्ले के उन बच्चो से छुपकर निकलने की कोशिश करते है जो हाथो में गुब्बारा लिए मारने के लिए तेयार रहते है। इन बच्चो को देखकर हमे भी अपना बचपन याद आ जाता है बचपन में हर कोई होली के टाइम ऐसा ही हो जाता है छुप छुप कर गुब्बारे मारने का मजा ही कुछ और होता है बचपन में...........
मुझे अपना बचपन अच्छी तरह याद है. बचपन में होली के दिन मैं कही बिस्तरों के अन्दर, कभी किसी घर के कोने में छुप जाया करता था. ताकि कोई मुझे रंग ना लगा सके। लेकिन तब भी हर कोई मुझे छुपा हुवा देख लेता था और पकड़ने के बाद इतनी बुरी तरह रंग लगाता था की एक हफ्ते तक उसका असर होता था मैं चाहे जितना उनके सामने रो कर उन्हें रंग लगाने को मना करता रहू लेकिन कोई मेरी मजबूरी नहीं समझता था बस मुझे पकड़ा और लाल काले रंगों से पूरा शरीर पोत दिया जाता।

 बचपन में होली आते ही मेरे मन में बस एक ही प्लान चला करता था। की ऐसी जगह छुपुंगा की कोई देख भी नहीं पायेगा और ना ही कोई रंग लगा पायेगा। आज बड़ा होने के बाद भी होली के रंगों का डर मेरे दिल में है। लेकिन अब में किसी बिस्तर या घर के कोने में नहीं बल्कि ऐसी जगह जाता हु। जहा हर कोई आने से डरता है। हर साल मेरी घुमने की जगह बदलती रहती है। बचपन में तो मैं अकेला ही कही छुप जाया करता था। लेकिन अब मेरे साथ और भी साथी होते है। जिन्हें होली खेलना पसंद नहीं वो भी मेरे साथ ही घुमने जाते है।
जहां दुसरे त्योहारो मनाना या न मनाना आदमी की मर्जी पर था, वही होली कोई चाहे या न चाहे उसे खेलनी ही होती थी। यदि किसी ने डरकर घर मे छिपने की कोशिश की तो दरवाजा पीट पीट कर कई बार तो दरवाजा तोड़ कर होली खेलने के लिए निकाला जाता था। फिर एक साथ सब लोग एक व्यक्ति पर टूट पडते थे। जिस तरह लोग दशहरे पर जाने के लिए विशेष कपडे दस दिन पहले से ही तैयार करा लेते थे उसी प्रकार होली के लिए भी फटे-पुराने कपडे पहले से छांट लिए जाते है ऐसे कपडे देखकर बर्तन वाला भी जिन्हे देखकर दूर से हांथ जोड ले।

होली मे अपना पराया कोई नही देखा जाता। बल्कि शिकार का इंतजार किया जाता है। शिकार का मतलब दूसरे मोहल्ले से गुजरने वाले व्यक्ति। शिकार मिलते ही लोग उस पर झपटते। वह हाथ जोडकर अपनी मजबूरी बताता लेकिन कोई उसके उपर रहम न करता और उसे पकडकर काले सफेद रेग से रंग दिया जाता रंग ऐसे होते है कि एक हफ्ते तक भी आपका साथ न छोडे
यह ही होती है होली की धमाचोकडी हर तरफ रंग ही रंग होता है।

होली का इन्तजार उन लोगो को भी होता है। जिन्हें नशा करने की आदत होती है। होली के दिन तो कमाल ही हो जाता है। शुबह शुबह चाए की जगह शराब का सेवन किया जाता है और शराब पिकर नशे में चूर होकर निकल जाते है लोगो को रंग लगाने के लिए।
 लेकिन सच कहु तो शराब पिने के बाद वो अपना ही मजाक उडवाते है लोगो के बिच जाकर। अगर होली बनानी है तो बिना शराब पी कर बिना किसी नशे के बनाये फिर देखे होली का मजा वेसे मेरे पास उन लोगो के लिए स्पेशल बधाई का मेसेज है जो पुरे दिन नशे में चूर रहते है होली के दिन।
ये मेसेज खाश उनके लिए जो होली के दिन ड्रिंक करते है 

दारू की खुशबु , गुटगे की मिठास,
गांजे की रोटी और चरस का साग,
भांग के पकोड़े और विल्स का प्यार,
मुबारक हो आपको नशेड़ियो का त्यौहार 
HAPPY HOLI बुरा न मनो होली है..........

अब लिखना बंद करता हु क्युकी अब मुझे भी जाना है बहुत दूर ये पहला ऐसा मोका है जब होली के एक दिन पहले ही घर से दूर जा रहा हु पुरे दो दिनों तक कंप्यूटर और इंटरनेट की दुनिया से भी दूर होना पड़ेगा चलते चलते आपके लिए कुछ होली के गानों के लिंक और होली के गेम के लिंक छोड़ जाता हु ताकि आपकी होली और रंगीन हो जाए 

होली के गानों के लिए यहाँ क्लीक करे। और होली के गेम का पहला लिंक यहाँ है। दुसरे गेम के लिए यहाँ क्लीक करे। तीसरे लिंक के लिए यहाँ क्लीक करे और जी भर कर लोगो को गुब्बारा मारे।

लालआपके गालो के लिए
गोल्डनआपके बालो के लिए
नीलाआपकी आँखों के लिए
गुलाबीआपके होटो के लिए
पिलाआपके सपनो के लिए
सफेदआपके मन के लिए
और
हराआपके जीवन के लिए
होली के इन साथ रंगों के साथ आपकी जिन्दगी रंगीन हो
HAPPY HOLI........

अपनी पसंद के भजन या सोंग अपने पीसी में सेव करे चुटकियो में

$
0
0
संगीत सुनने का शोक तो लगभग सभी को है। कोई भजन सुनता है, कोई फ़िल्मी गाने। सबकी अपनी अपनी पसंद है। बहुत से लोग इंटरनेट पर भी गाने या भजन या फिर ऑनलाइन रेडियो भी सुनने का शोक रखते है। मैं भी अक्सर ऑनलाइन रेडिओ सुनता हु। ऑनलाइन रेडियो पर कभी कभी ऐसे गाने और भजन भी आते है जो मुझे बहुत अच्छे लगते है। मन करता है की इन्हें नेट से सर्च करके अपने पीसी में डाउनलोड कर लू।

 मेरी पसंद के बहुत से गाने मुझे मिल जाते है। लेकिन बहुत से ऐसे भी होते है, जो मुझे नहीं मिल पाते। लेकिन मैं एक सोफ्टवेयर की सहयता से अपनी पसंद के सोंग अपने पीसी में सेव कर ही लेता हु। आज मैं एक ऐसा ही सोफ्टवेयर आप लोगो के बिच ला रहा हु। जिसके द्वारा आप ऑनलाइन से कोई सा भी सोंग अपने पीसी पर सेव कर सकते है।

 इंटरनेट की दुनिया में बहुत सी ऐसी साईट मोजूद है। जहा ऑनलाइन सोंग प्ले तो होते है, लेकिन उन साईट पर डाउनलोड करने का लिंक नहीं होता। आज के सोफ्टवेयर के द्वारा आप किसी भी साईट से सोंग प्ले करने के बाद उसे अपने पीसी में सेव भी कर सकते है।
 
अब आपको बतता हु की किस तरह आप किसी भी सोंग को अपने पीसी में सेव कर सकते है। सबसे पहले आपको यहाँ क्लीक करके उस सोफ्टवेयर को डाउनलोड करना होगाजो आपको पूरी आजादी देगा कोई भी सोंग सेव करने की। आप यहाँ क्लीक करके भीइस सोफ्टवेयर को डाउनलोड कर सकते है। 

सोफ्टवेयर डाउनलोड होने के बाद इसे अपने सिस्टम में इंस्टाल करे। इंस्टाल करने के बाद उस वेबसाईट पर जाए जहा से आपको कोई सोंग अपने पीसी में सेव करना है। मैं आपको अपनी पसंद की उन दो साइटों के लिंक दे रहा हु जहा से अक्सर में ऑनलाइन रेडिओ सुनता हु। पहला लिंक ये हैदूसरा लिंक ये है। इन दोनों साइटों पर आप अपनी पसंद का रेडियो तो सुन सकते हो लेकिन उन सोंग को डाउनलोड नहीं कर सकते जिन्हें सुन कर आपको इन्हें डाउनलोड करने का मन करता हो।
 लेकिन आज के बाद आप किसी भी साईट से कोई सा भी सोंग बहुत ही आराम से अपने पीसी में सेव कर सकते हो। किसी भी साईट पर जाकर अपनी पसंद का सोंग प्ले करे और जो सोफ्टवेयर आपने ऊपर दिए हुवे लिंक से डाउनलोड करा है उसे डबल क्लीक करके ओपन करे। 
अब ऊपर दिए गये चित्र के अनुसार आप Fileपर क्लीक करके Line in Samplingपर क्लीक करे। 
फिर चित्र के अनुसार Mixerपर क्लीक करके Mono Mixवाले ओप्सन्स को सलेक्ट करके खुली हुई विंडो को बंद कर दे।
अब आप तेयार हो किसी भी सोंग को अपने पीसी में सेव करने के लिए आपको बस ऊपर दिए गये चित्र के अनुसार Recordपर क्लीक करना है। जेसे ही आप Recordबटन कर क्लीक करोगे आपकी पसंद का वो गाना आपके सिस्टम में सेव होने लगेगा जिसे आप ऑनलाइन सुन रहे हो।
जितना भी आपको गाना Recordकरना है Recordकरने के बाद चित्र के अनुसार Stopबटन पर क्लीक कर दे। Stopकरते ही आपकी पसंद का सोंग आपके सिस्टम में सेव हो जायेगा। जिसे आप My Documentsमें जाकर My Musicमें देख सकते हो। आपकी पसंद का रिकॉर्ड हुवा गाना वही जाकर सेव होता है। जिसे आप किसी भी टाइम डबल क्लीक करके सुन सकते हो या फिर अपने मोबाइल में भी सेव कर सकते हो।
इस तरह आप इस सोफ्टवेयर के द्वारा ऑनलाइन सोंग के साथ साथ अपने पीसी पर अपनी आवाज भी रिकॉड कर सकते हो।......... 

0 बेलेंश पर किसी भी सिम का नंबर पता लगाये इस ट्रिक से

$
0
0
मोबाइल फोन का चलन बहुत तेजी से बढ़ा है। इसी के साथ बढ़ा है एक साथ 2 या 3 सिम रखने का चलन। आज के टाइम में लगभग हर किसी के पास 2 या 3 सिम जरुर होंगे। हर सिम का इस्तेमाल अलग अलग किया जाता है। कोई सस्ते नेट की वजह से दो सिम रखता है। तो कोई सस्ती कॉल की वजह से 2 सिम रखता है। सबकी अपनी अपनी पसंद है।
 लेकिन अक्सर इतने सिम रखने की वजह से हम सिम का नम्बर भूल जाते है। बहुत से लोगो के साथ अक्सर ऐसा ही होता है। अचानक से मोबाइल में बेलेंश ख़त्म हो जाता है और हमे उसका नम्बर भी याद ना हो तो सबसे बड़ी परेशानी उसे रिचार्च करने में आती है। जब नंबर ही याद नहीं तो मोबाइल में रिचार्च केसे होगा। 

वेसे तो बहुत सी कम्पनिया अपने रिचार्च कूपन भी उपलब्ध कराती है। लेकिन कभी बाजार में ये भी उपलब्ध नहीं रहते अब केसे करोगे रिचार्च। 0 बेलेंश होने पर ना तो कस्टमर केयर का नम्बर लगेगा और ना ही बिना मोबाइल नम्बर के आपका मोबाइल रिचार्च हो पायेगा।

 आज की पोस्ट उन्ही लोगो के लिए है जो अक्सर अपना मोबाइल नंबर भूल जाते है। आज की पोस्ट के बाद उन्हें अपना मोबाइल नम्बर बिना बेलेंश के ही पता चल जाएगा। निचे मैं उन कम्पनियों की ट्रिक दे रहा हु जिसे करने के बाद आप अपने मोबाइल नंबर का पता लगा सकते है। 

1. AIRTEL 
Type FREE and send it to 54321(tollfree) OR send a blank sms to 59103(tollfree), u will receive your mobile no. in a sms, Or dial *140*1600#, *400*2*1*10#, *121*9#

2. AIRCEL
On your aircel mobile dial *122*131# or *888#

3. TATA DOCOMO 
To find docomo sim no. dial *1# or *580# or *124#

4. RELIANCE 
On your reliance mobile dial *1# or *111#

5. IDEA 
To find idea sim no. dial *1# or *789# or *100# or *131*1#

6. VODAFONE 
On your vodafone mobile dial *555# or *555*0# or *111*2#

7. LOOP 
To find loop mobile sim no. dial *1# or *001#

8. VIRGIN MOBILE 
On your virgin mobile dial  *1#

9. VIDEOCON 
To find videocon mobile sim no. dial *1#

10. BSNL
Call 24365 and ask them And You just need to send a GPRSPRE to 53733 from your BSNL sim card.

11. UNINOR
To find videocon mobile sim no Dial Number *555# 

विंडो 8 डालने की जानकारी

$
0
0
आपने मेरी पिछली पोस्ट में विंडो XPऔर विंडो 7 के बारे में जानकारी ली थी की विंडो XP और विंडो 7 केसे डाली जाती है। आज की पोस्ट विंडो 8 की है जिसे देखने के बाद आप आराम से अपने सिस्टम में विंडो 8 डाल सकते हो विंडो 8 डालने का तरीका विंडो 7 जेसा ही है।

विंडो 8 डालने से पहले आपके पास विंडो 8 की बूटेबल डीवीडी होनी चाहिए और कंप्यूटर के डइवर की सीडी होना जरूरी है। आजकल तो हर कंप्यूटर में USB का ओप्शन्स भी आने लगा है। आप पेन ड्राइव के द्वारा भी विंडो डाल सकते हो यहाँ मैं DVD ड्राइव के द्वारा विंडो डालने का तरीका बता रहा हु। 

 अपने कंप्यूटर की डीवीडी ड्राइव मे विंडो 8 की बुटेबल डीवीडी डाल दें। कंप्यूटर को रीस्टार्ट करें और जेसे ही वह स्टार्ट हो जो कीबोर्ड से एफ 10 या डीलीट की दबाएं। इसके बाद बूट आर्डर मेन्यू मे जाकर डीवीडी रोम को सलेक्ट करें। जिससे कंप्यूटर खुलने के बाद सीधे आपके डीवीडी रोम को ही रीड करें।
ये सेटिंग करने के बाद अपने सिस्टम को रिस्टार्ट करे। सिस्टम ऑन होने के बाद आपकी स्क्रीन पर विंडो की लोडिंग फाइल का आइकन आएगा जैसा आप चित्र में देख रहे है।
इसके बाद एक और विंडो खुलेगी जिसमे आपको लेंग्वेज और टाइम जोन सेट करना है टाइम सेट करने के बाद नेक्स्ट पर क्लीक कर दे।
अब इंस्टाल नाव पर क्लीक कर दे।
इसके आपके सामने एक और विंडो आएगी जिसमे आपको विंडो की प्रोडक्ट की डालनी है। आप इस प्रोडक्ट की TK8TP-9JN6P-7X7WW-RFFTV-B7QPFका भी इस्तेमाल कर सकते है। इसके बाद नेक्स्ट बटन पर क्लीक करे।
अब A acceptपर क्लीक करने के बाद नेक्स्ट पर क्लीक कर दे।
अब  विंडो में Customवाले ओप्शस पर क्लीक करे।
फिर जो अगली विंडो खुलेगी उसमे आपकी हार्ड डिस्क के पार्टीशन शो होंगे जिसमे आपको C ड्राइव पर क्लीक करके नेक्स्ट पर क्लीक करना है।
नोट-अगर आप किसी नयी हार्ड डिस्क में विंडो डाल रहे हो तो आप यहाँ अपनी पसंद के हिसाब से ड्राइव के पार्टीशन भी बना सकते हो।
नेक्स्ट पर क्लीक करने के बाद आपके सिस्टम में विंडो की फाइल कॉपी होना शुरू हो जाएगी।  फाइल कॉपी होने के बाद आपका कंप्यूटर रिस्टार्ट होगा 2 या 3 मिनट का वेट करने के बाद एक और विंडो खुलेगी।
जिसमे आपको PC नेम डालना होगा।
फिर अगले स्टेप में आपके सामने विंडो सेटिंग का पेज खुलेगा जेसा आप चित्र में देख रहे है इसमें आपको Customizeपर क्लीक करना है।
क्लीक करते ही आपकी विंडो स्टार्ट होना शुरू हो जाएगी।
थोड़ी देर बाद ही आपके सामने विंडो 8 की स्टार्ट स्क्रीन आ जाएगी जेसा आप चित्र में देख रहे है।
आपकी विंडो 8 डल चुकी है। अब आपको अपने मदरबोर्ड की ड्रावर की सीडी से अपने सिस्टम में ड्राइवर डालने होंगे। ड्राइवर डालने के बाद आपका सिस्टम आपके लिए रेडी है।  जिनके पास विंडो 8 की बूटेबल डीवीडी नहीं है वो लोग यहाँ क्लीक करके विंडो 8 की बूटेबल डीवीडीडाउनलोड कर सकते है।

Windows 8 को फुल वर्जन में बदले

$
0
0
मेरी पिछली पोस्ट के द्वारा आप विंडो 8 डालना सीख ही गये होंगे। जो विंडो 8 आपने डाली होगी वो 90 दिन तक वेलिट है। उसके बाद या तो आपको उसे खरीदना होगा या फिर गूगल देवता की शरण में जाकर उसे पूरा करने का जुगाड खोजना होगा।
 गूगल देवता की साहयता से ही आज की पोस्ट में आप लोगो के लिए वो टूल लेकर आया हु। जिसे चलाने के बाद आपकी विंडो 8 फुल वर्जन में बदल जायेगी। अगर आप अपनी विंडो 8 को फुल वर्जन में बदलना चाहते है तो यहाँ क्लीक करके इस टूल को डाउनलोड करे और दिए गये निर्देशो का पालन करते हुवे आगे बढे। थोड़ी देर इन्तजार करे आपका सिस्टम रिस्टार्ट होने के बाद दुबारा खुलेगा खुलने के बाद आपकी विंडो फुल वर्जन में बदल चुकी होगी। जिसकी जानकारी आप My Computer की प्रोपर्टी पर क्लीक करके ले सकते हो.

Window 7 को फुल वर्जन करने की जानकारी आपको यहाँ मिलेगी

विंडो XP को फुल वर्जन करने के लिए ये पोस्ट पढ़े

कंप्यूटर और मोबाइल से जुडी बेहतरीन बुक्स

$
0
0
जैसे की मैंने आपको पहले ही बता दिया था की कभी कभी मैं अपने ब्लॉग पर तकनिकी से जुड़े कुछ प्रोडक्ट और बुक्स भी दूंगा। पिछली बार मैं 3G डाटा कार्ड आप लोगो के बिच लाया था। जिसे काफी लोगो ने खरीदा भी आज आप लोगो के लिए कंप्यूटर और मोबाइल से जुडी बुक्स लेकर आया हु ये बुक्स हरिद्वार के ही बुक्स सेलर के द्वारा आप लोगो तक पंहुचा रहा हु।
 आप चाहे तो ये बुक्स अपने शहर के बुक्स सेलर के पास भी देख सकते है क्या पता आपको ये बुक्स वहा मिल जाए अभी तो शुरुआत में कंप्यूटर और मोबाइल की बुक्स ही दे रहा हु आने वाली पोस्ट में आपको और भी बुक्स देखने को मिलेगी ये ऐसी बुक्स है जिन्हें पढने के बाद आप अपना खुद का काम भी शुरू कर सकते हो .तो शुरुआत करते है।
पहली बुक्स से जिसका नाम है कंप्यूटर हार्डवेयर तकनीक ये बुक्स हिंदी में है
जेसा की आप सभी जानते है कि समूचा कंप्यूटर विज्ञानं दो शाखाओ में विभाजित है पहला कंप्यूटर हार्डवेयर और दूसरा सोफ्टवेयर। यह पुस्तक पूरी तरह से कंप्यूटर हार्डवेयर से सम्बंधित है इस बुक के द्वारा आप कंप्यूटर हार्डवेयर असेम्बलिंग करने के साथ साथ कंप्यूटर से जुडी हर वो जानकारी हासिल करंगे जिसके द्वारा आप किसी का भी सिस्टम ठीक कर सकते है या फिर असेम्बल कर सकते है। इस बुक के साथ आपको कंप्यूटर बनना और नेटवर्किंग इत्यादि सिखाने की विडियो फिल्म सीडी तथा सिस्टम मेंटिनेन्स की सीडी भी फ्री में मिलेगी

Books Code- 01
Books Name- कंप्यूटर हार्डवेयर तकनीक
Language- Hindi
MRP--499
Availability-In Stock

कंप्यूटर हार्डवेयर तकनीक पुस्तक का मुल्य 495 रूपये है और शिपिंग चार्च 40 है Total 495+40=535 रूपये

दूसरी बुक्स मोबाइल से जुडी है जिसका नाम है मोबाइल फोन रिपेयरिंग ये बुक्स हिंदी में है
आज के युग में मोबाइल फोन का उपयोग बहुत बढ़ गया है। मोबाइल फोन का इतना उपयोग होने के कारण इसमें खराबी आना नार्मल सी बात है। मोबाइल फोन में आने वाली खराबी दो तरह से दूर की जाती है पहला हार्डवेयर के द्वारा और दूसरा सोफ्टवेयर के द्वारा।

मोबाइल फोन की हार्डवेयर रिपेयरिंग करने के लिए मोबाइल फोन को खोलकर उसके भीतर लगने वाले कम्पोनेट्स की जाच की जाती है। कई बार मोबाइल फोन की हार्डवेयर रिपेयरिंग कर लेने के बाद भी खराबी दूर नहीं होती इसी स्थिति में कंप्यूटर की साहयता से मोबाइल फोन हेंडसेट की खराबी दूर की जाती है। इस तरह से कंप्यूटर का उपयोग करते हुवे मोबाइल फोन की खराबी को दूर करना ही मोबाइल फोन की सोफ्टवेयर रिपेरिंग कहलाती है।
मोबाइल फोन की सोफ्टवेयर रिपेरिंग में मोबाइल फोन में सोफ्टवेयर को रि इन्स्टाल करने की प्रक्रिया होती है जिसे फ्लेशिंग कहा जाता है। UFS बॉक्स के द्वारा मोबाइल में सोफ्टवेयर लोडिंग की जाती है इस बुक्स में आपको पूरी विधि के साथ UFS बॉक्स के बारे में बतया गया है। इस बुक्स को पढने के बाद आप आसानी से किसी भी मोबाइल फोन की सोफ्टवेयर प्रोब्लम्ब आसानी से ठीक कर सकते हो।

Books Code- 02
Books Name- मोबाइल फोन रिपेयरिंग
Language- Hindi
MRP--99
Availability-In Stock

मोबाइल फोन रिपेयरिंग बुक्स का मूल्य 99 रूपये है और शिपिंग चार्च 40 रूपये है Total 99+40=139 रूपये

तीसरी बुक्स घरेलू उपकरण से जुडी है जिसका नाम है इलेक्ट्रिकल घरेलु उपकार सर्विसिंग मेनुअल ये बुक्स हिंदी में है।

घर में हम देनिक कार्यो के लिए बहुत से विधुत उपकरणों का उपयोग करते है। कभी कभी इस उपकरणों में खराबी आ जाती है। जिसकी वजह से हमे कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। घरेलू उपकरण के फाल्ट को दूर करने की पूरी जानकारी आपको इस पुस्तक में मिलेगी। इस पुस्तक तो पढ़कर आप अपने घर के उपकरण की छोटी बड़ी हर फाल्ट अपने आप ही ठीक कर सकते हो।

Books Code- 03
Books Name-  इलेक्ट्रिकल घरेलु उपकार सर्विसिंग मेनुअल
Language- Hindi
MRP--75
Availability-In Stock

इलेक्ट्रिकल घरेलु उपकार सर्विसिंग मेनुअल पुस्तक का मूल्य 75 रूपये है और शिपिंग चार्च 40 रूपये है Total 75+40=115 रूपये
चोथी बुक्स DTH से जुडी है जिसका नाम है Direct To Home DTH ये बुक्स इंग्लिश में है इसमें DTH से जुडी हर छोटी बड़ी परेशानी को दूर करने के बारे में सर्किट के साथ समझाया गया है।


Books Code- 04
Books Name- Direct To Home DTH
Language- English
MRP--110
Availability-In Stock

इस पुस्तक का मूल्य 110 रूपये है और शिपिंग चार्च 40 रूपये है Total 110+40=150 रूपये

बुक्स ओडर करने से पहले आपको निचे दिए गये अकाउंट में इन पुस्तको का मूल्य शिपिंग चार्च के साथ जमा करवाना होगा।या फिर आप ऑनलाइन ट्रांसवर भी कर सकते है। आप चाहें तो Airtel Money के द्वारा भी रूपये ऑनलाइन ट्रांसवर कर सकते है। रूपये जमा होने के बाद प्रूफ के रूप में रशीद अपने पास रखे

Bank Name - Punjab National Bank 
Bank Account Number - 4063000100117876
Account Holder Name - Mayank Bhardwaj
Beneficiary Account Type - Saving Account
IFSC Code - PUNB0406300
Branch Code- 406300

रूपये जमा करवाने के बाद आप अपना पूरा नाम पता और मोबाइल नम्बर मेरी मेल आईडी mayankaircel@gmail.comया mayank@hinditechguru.com पर भेजे। आपकी मेल आने के एक या 2 दिन के अन्दर ही आपकी बुक्स कोरियर करवा दी जायेगी। जिसकी जानकारी आपको मेल के द्वारा और फोन पर दे दी जायेगी।
बुक्स खत्म होने की दशा में आपको लगभग 1 हफ्ता इन्तजार करना पड़ सकता है। अगर बुक्स का स्टोक पीछे से ही खत्म हो जाएगा तो आपको आपके रूपये वापिस कर दिए जायेंगे। दो से ज्यादा बुक्स ओडर करने पर आपको बस दोनों पुस्तक मूल्य के साथ एक का ही शिपिंग चार्च 40 रूपये ही देना होगा।

सुपर फ़ास्ट कनर्वटर और विडियो कटर डाउनलोड करे

$
0
0
जमाना जिस तेजी से बदल रहा उसी तेजी से बदल रहा है विडियो फोर्मेट। आपने देखा होगा जो भी आप नेट से ओरिजनल मूवी डाउनलोड करते हो तो वो हाई क्वालटी होने के साथ साथ MKV फोर्मेट में होती है। ये एक ऐसा फोर्मेट है, जो पुराने पीसी पर विडियो को प्ले करने पर विडियो को अटका अटका कर चलाता है।
 बहुत से लोग ऐसे विडियो को चलाने के लिए विडियो कन्वर्टर का सहरा लेते है। लेकिन उनके कन्वर्टर स्पीड में बहुत स्लो होते है। मेरे पास अक्सर ऐसे लोगो की मेल आती है जिन्हें फास्ट स्पीड वाला कन्वर्टर चाहिए होता है। और कनर्वटर ऐसा जिसमे हर तरह के विडियो फोर्मेट को कनर्वट करने की सुविधा के साथ साथ विडियो के किसी खाश सिन को या विडियो के बिच में से किसी सोंग को काटने की सुविधा भी हो।

मैं बहुत से लोगो को ये कनर्वटर दे चूका हु। आज आप सब के लिए ये कनर्वटर लेकर आया हु जो आपके किसी भी विडियो को किसी भी फोर्मेट में बहुत ही फ़ास्ट रूप में कनर्वट करेगा और साथ ही साथ अगर आप किसी विडियो में से कोई सीन भी कटिंग करना चाहते हो तो ये काम भी ये चुटकी बजाते ही बहुत ही फ़ास्ट रूप में करता है। अगर आपको यकीन न हो तो इसकी स्पीड देखने के लिए इसे यहाँ क्लीक करके डाउनलोड करे और डाउनलोड करने के बाद अपने सिस्टम में डाले और कोई भी विडियो किसी भी फोर्मेट में कनर्वट करे बहुत ही फ़ास्ट।

घर बैठे करे विडियो मिक्सिंग

मूवी को हिंदी में कन्वर्ट करने का तरीका

$
0
0
विडियो को कन्वर्ट करना तो सभी को आता है लेकिन बहुत से लोग उन विडियो को कन्वर्ट नहीं कर पाते। जिनमे डुवल ऑडियो होती है। नेट की दुनिया में बहुत सी ऐसी मूवी है, जो हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओ में होती है। अधिकतर लोग ऐसी मूवी को हिंदी में कन्वर्ट करना चाहते है लेकिन उनको जानकारी ना होने के कारण वो उन मूवी को हिन्दी में कन्वर्ट नहीं कर पाते। आज की पोस्ट उन्ही लोगो के लिए है जिन्हें दो भाषाओ की मूवी को हिंदी में कन्वर्ट करना नहीं आता।
मूवी को कन्वर्ट करने के लिए एक कन्वर्टर की जरूरत पड़ती है। इस कन्वर्टर को आप मेरी इस पोस्ट से डाउनलोड कर सकते है। डाउनलोड करने के बाद इस सोफ्टवेयर को अपने सिस्टम में इंस्टाल कर ले इसके बाद इस सोफ्टवेयर को ओपन करे।
अब चित्र के अनुसार Add Videoपर क्लीक करके उस विडियो को एड करे जिसमे दो भाषाए है। विडियो एड होने के बाद चित्र के अनुसार Audio Trackपर क्लीक करके Hindiको सलेक्ट करे। जेसा चित्र में दिखाया गया है। इसके बाद Convertपर क्लीक कर दे ऐसा करते ही आपकी मूवी हिंदी ऑडियो के साथ कन्वर्ट हो जायेगी। इस तरह आप ड्यूल ऑडियो की मूवी को हिंदी में कन्वर्ट कर सकते है।..............

एक मजेदार गेम डाउनलोड करे

$
0
0
बहुत टाइम से अपने ब्लॉग पर कोई गेम नहीं दिया लेकिन आज आपके लिए एक बेहतरीन गेम लेकर आया हु जिसे खेलकर आपको बहुत मजा आएगा इस गेम का साइज भी बहुत कम है डाउनलोड करने पर बहुत ही जल्दी डाउनलोड हो जाएगा इस गेम का ट्रेलर में निचे दे रहा हु अगर आपको ट्रेलर पसंद आये तो आप इसे यहाँ क्लीक करके डाउनलोड कर सकते हो
How To Download???

1. Click on the download links
2. Wait for few seconds and then click on 
 Inline image 1

अब आप भी बने मोबाइल फोन को ठीक करने के मास्टर

$
0
0
मोबाइल फोन आज के टाइम में सबकी जरूरत बन गया है। लेकिन कभी कभी मोबाइल फोन में परेशानिया आने लगती है। कभी उसकी स्क्रीन चलते चलते ब्लेक हो जाती है, तो कभी मोबाइल हेंग होने लगता है। ये मोबाइल फोन की ऐसी प्रोब्लम्ब है जो लम्बे समय तक फोन इस्तेमाल करते रहने से फोन की इनबिल्ट मेमोरी कम हो जाने की वजह से आती है। जिस कारण फोन की स्पीड पहले की तुलना में सुस्त हो जाती है। फोन की किसी एप्लीकेशन को खोलने या बंद करने के काफी समय लगने लगता है। ऐसे समय में फोन को रिसेट करना जरुरी हो जाता है।
मोबाइल को रिसेट करने के बाद उसकी स्पीड को पहले जेसा किया जा सकता है। आज की पोस्ट में मोबाइल को रिसेट करने की जानकारी है। लेकिन मोबाइल रिसेट करने से पहले अपने मोबाइल का डाटा जेसे कांटेक्ट नंबर मेसेज आदि सेव कर ले मोबाइल को रिसेट करने के बाद आपके फोन के सारे कांटेक्ट मेसेज फोटो आदि डिलीट हो जायेंगे।
अलग अलग कम्पनी के मोबाइल फोन को रिसेट करने करने के अलग अलग तरीके होते है। सबसे पहले सिबियन ओएस डिवाइस को रिसेट करने के बारे में जानते है। सिबियन ओएस अधिकतर आपको नोकिया के मोबाइल सेट में मिलेगा।
 1.सिबियन ओएस मोबाइल को रिसेट करने के लिए सबसे पहले आपको मोबाइल में मेन्यु खोलकर सेटिंग के विकल्प में जाना है
2.इसके बाद फोन मेनेजर विकल्प पर क्लीक करे
3.उसके बाद फेक्ट्री सेटिंग विकल्प को चुने
4.इसके बाद डिजिटल डाटा एंड रिस्टोर विकल्प को क्लीक करे YES या NO विकल्प में YES को चुने ऐसा करते ही आपका मोबाइल रिसेट हो जाएगा।
अब बात करते है एंड्राइड ओएस मोबाइल फोन की। एंड्राइड ओएस मोबाइल फोन को रिसेट करने के लिए आपको मोबाइल की सेटिंग में जाकर प्राइवेसी विकल्प को सलेक्ट करना होगा।
उसके बाद फेक्ट्री डाटा रिसेट पर क्लीक करे।
 उसके बाद आपको इरेज इंटरनल स्टोरेज को सलेक्ट करके रिसेट फोन बटन पर क्लीक कर दे। ऐसा करते है आपका एंड्राइड ओएस आधारित फोन रिसेट हो जाएगा।
अब बात करते है ब्लैकबेरी मोबाइल की। ब्लैकबेरी मोबाइल को रिसेट करने के लिए आपको ब्लैकबेरी मोबाइल फोन के ऑप्शन में जाकर सिक्यूरिटी विकल्प को सलेक्ट करना होगा।
 सलेक्ट करने के बाद आपको ब्लैकबेरी टेक्स्ट टाइप करने के लिए एक स्पेस दिखाई देगा।
 स्पेस पर क्लीक करते ही एक किबोर्ड सामने आता है। यहाँ ब्लैकबेरी लिखे और वाइप बटन पर ओके करे। ऐसा करते ही आपका ब्लैकबेरी मोबाइल रिसेट हो जाएगा।
अब बात करते है आइओस डिवाइस की। IOS आधारित मोबाइल को रिसेट करने के लिए फोन मेन्यु ओपन करके सेटिंग में जाए और जनरल विकल्प को चुने।
 उसके बाद रिसेट बटन पर क्लीक करे।
क्लीक करने के बाद आपको कई रिसेट विकल्प दिखाई देंगे इन विकल्प में आपको इरेज आल कंटेंट एंड सेटिंग विकल्प को सलेक्ट करके ओके बटन पर क्लीक करना होगा।
क्लीक करते ही आपका फोन रिसेट हो जाएगा।

 इस तरह आप अपने आइफोन, आईपोड टच या आइपेड को रिसेट या फोर्मेट कर सकते है। याद रहे की IOS में रिसेट के लिए कोई डिफाल्ट पिन कॉड नहीं होता। अगर कभी अचानक IOS डिवाइस की स्क्रीन जाम हो जाती है। तो आप पावर बटन के साथ होम बटन को कुछ देर दबा कर रखने से डिवाइस रिबूट हो जायेगी। ये विधि आईफोन आईपोड टच और आइपैड के लिए इस्तेमाल कर सकते है ऐसा करने से आपकी डिवाइस रिस्टार्ट हो जायेगी।
ये तो था उन फोन को रिसेट करने का तरीका जिनमे छोटी छोटी प्रोब्लम्ब आती है। लेकिन कभी कभी मोबाइल फोन में बहुत बड़ी बड़ी प्रोब्लम भी आने लगती है। जेसे कि हम अपने मोबाइल का पासवर्ड भूल जाते है। कई लोग ऐसे भी होते है जो अपने मोबाइल में पासवर्ड लगा देते है। वो पासवर्ड डालने के बाद ही मोबाइल खुलता है। लेकिन कई लोग उस पासवर्ड को भूल जाते है वो पासवर्ड खुलवाने के लिए मोबाइल वाले के पास जाते है। और मोबाइल वाला उनसे पासवर्ड खोलने के 200 या 300 रूपये चार्च के रूप में ले लेता है।

 अब आपको इतना खर्चा करने की जरूरत नहीं है क्युकी अब मैं आपको उस साईट का लिंक दे रहा हु जिस साईट पर जाकर आप किसी भी कम्पनी के मोबाइल फोन को बहुत ही आसानी से मास्टर रिसेट कर सकते है। ये वो रिसेट है जो उस टाइम बहुत काम आता है जब आपके मोबाइल में पासवर्ड लग जाता है या मोबाइल ओएस ओन होने के बाद कोई हरकत ही नहीं करता।
मैं आपको जिस साईट का लिंक दे रहा हु वहा आपको छोटी से लेकर बड़ी कम्पनी के मोबाइल फोन को मास्टर रिसेट करने की जानकारी चित्रों के साथ मिलेगी। जिसके द्वारा आप बहुत ही आसानी से किसी भी कम्पनी के मोबाइल फोन को रिसेट कर सकते हो और अपना पैसा बचाने के साथ साथ अच्छी खासी कमाई भी कर सकते हो आप यहाँ क्लीक करके उस बेहतरीन साईट पर जा सकते है। जो आपको मोबाइल को रिसेट करने में मास्टर बना देगी। वेबसाईट को खोलने का तरीका मैंने निचे दिया हुवा है

How To Open Website ???
1. Click on the Website links
2. Wait for few seconds and then click on 

PDF फाइल का साइज़ कम करने का बेहतरीन सोफ्टवेयर डाउनलोड करे

$
0
0

आप में से बहुत से लोग PDF फाइल का इस्तेमाल किसी न किसी रूप में करते ही हो और शायद बहुत से लोग ऐसे भी हो जो अपना डाटा PDF में सेव या कन्वर्ट करके ऑनलाइन मेल भी करते होंगे।
 डाटा को PDF में कन्वर्ट करने के सबसे बड़ी परेशानी ये आती है की कन्वर्ट करी हुई फाइल का साइज़ बहुत बड़ा हो जाता है। जिसकी वजह से वो हार्ड डिस्क में ज्यादा जगह घेरती है और अगर उस कन्वर्ट करी हुई फाइल को मेल करना पड़ जाए तो उसे अपलोड होने में बहुत टाइम लगता है।
 जिन लोगो को अक्सर PDF फाइल की साइज की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्ही लोगो के लिए आज की पोस्ट है। मेरी आज की पोस्ट से वो अपनी कन्वर्ट करी हुई पीडीऍफ़ फाइल का साइज बहुत ही आसानी से कम कर सकते है। ये एक ऐसा सोफ्टवेयर है जो किसी न किसी टाइम आप लोगो के बहुत काम आएगा अगर आप इसे अपने पास सेव रखना चाहते है तो यहाँ क्लीक करके इस सोफ्टवेयर को डाउनलोड करे। और बड़ी से बड़ी PDF फाइल का साइज़ बहुत तेजी से कम करे।


How To Download???
1. Click on the download links
2. Wait for few seconds and then click on 
 Inline image 1

करिज्मा एलबम बनाने वालो के लिए बेहतरीन टूल

$
0
0
आज की पोस्ट उन लोगो के लिए जो फोटोशोप पर काम करते है। फोटोशोप पर काम करने वाले लोगो को अक्सर फोटो में चेहरा साफ़ करने में परेशानी आती है। वेसे तो फोटोशोप के बहुत से टूल होते है जिनके द्वारा आप फोटो में बेहतरीन फिनिशिंग कर सकते हो, लेकिन एक टूल ऐसा भी है जो फोटो में बेहतरीन फिनिशिंग के साथ साथ फोटो को ऐसा लुक देता है। जिसे देख कर हर कोई फोटो का दीवाना हो जाता है।

 ये टूल करिज्मा एलबम बनाने वाले और फोटो स्टूडियो का काम करने वालो के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। अगर आप भी इस टूल को डाउनलोड करना चाहते है तो निचे दिए हुवे लिंक पर क्लीक करके आप इसे डाउनलोड कर सकते है।
 डाउनलोड करने का तरीका बहुत ही आसान है डाउनलोड लिंक पर क्लीक करने के बाद एक पेज खुलेगा पेज खुलने के बाद 5 सेकेंड तक वेट करे। वेट करने के बाद आपको ऊपर राईट साईट Skipलिखा हुवा दिखाई देगा। जेसा आप चित्र में देख रहे है। बस आपको Skipपर ही क्लीक करना है। क्लीक करते ही आपके सामने डाउनलोड करने का लिंक आ जायेगा जिसे आप क्लीक करके डाउनलोड कर सकते है।

 डाउनलोड होने के बाद जब आप इसे अपने सिस्टम में इंस्टाल करेंगे तो इसके लिए आपको एक पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी। उसका लिंक भी मैं डाउनलोड लिंक के साथ में ही दे रहा हु पासवर्ड डालने के बाद इसे अपने सिस्टम में डाले और फोटोशॉप ओपन करने के बाद इस टूल को ओपन करे और शुरू हो जाए फोटो को बेहतरीन लुक देने के लिए और चेहरे की बेहतरीन फिनिशिंग करने के लिए।

सोफ्टवेयर डाउनलोड करने के लिए  क्लीक करे 

पासवर्ड डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे 

करिज्मा एलबम के लिए फ्रेम के अन्दर फोटो सेट करना सीखे

$
0
0
मेरी पिछली पोस्ट फोटोशोप से जुडी थी आज की पोस्ट भी फोटोशोप से जुडी है पिछली पोस्ट मैं आपके बिच ऐसा टूल लाया था जो आपकी फोटो को बेहतरीन लुक देता है। जो लोग मेल के द्वारा मेरी पोस्ट पढते है वो लोग ये टूल डाउनलोड नही कर पाए। मेल के द्वारा पोस्ट पढने वाले यहां क्लिक करके मेरी उस पोस्ट से वो टूल डाउनलोड कर सकते है। जो आपकी फोटो को बेहतरीन लुक देगा।

आज की पोस्ट उन लोगो के लिए ज्यादा अहम है। जो फोटोशॉप के द्वारा करिज्मा एलबम बना कर अच्छी खासी आमदनी करना चाहते है। कुछ लोगो को तो करिज्मा एलबम बनाने मे महारत हासिल है। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है। जिन्हे फोटोशॉप का ज्ञान तो है, लेकिन वो चाहकर भी करिज्मा या केनवरा एलबम नही बना पाते। क्योकि कुछ ऐसी जानकारीया होती है जो उन्हे नही पता होती।

 करिज्मा एलबम बनाने मे ज्यादा इस्तेमाल बॉक्स का होता है। अधिकतर फोटो अलग अलग बॉक्स या फ्रेम के अन्दर डिजाइन के साथ बनाई जाती है। जो लोग बॉक्स के अन्दर फोटो फिक्स करना जानते है। वो लोग तो करिज्मा एलबम बना लेते है। लेकिन जिन्हे बोक्स के अन्दर फोटो फिक्स करना नही आता है। वो लोग करिज्मा एलबम नही बना पाते।

 मेरे ब्लोग का सबसे पहला प्रोडेक्ट करिज्मा एलबम की PSD फाइल ही थी। जिसे मैने ऑनलाइन बेचा था। कुछ लोगो ने इस प्रोडेक्ट को खरीदा भी, लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी थे जिन्हे मेरे दिये गए करिज्मा टेम्पलेट मे फोटो फिक्स करना नही आया। मैने उनकी हेल्प मेल के द्वारा ही कर दी थी।

 आज की पोस्ट मे मै फोटोशॉप मे बने बनाए बाक्स के अन्दर फोटो कैसे फिक्स करते है इसकी जानकारी दूंगा।  किसी भी बॉक्स के अन्दर फोटो फिक्स करने के लिए आपको उसकी JPEG या PSD फाइल की जरूरत होती है, जिसमे बाक्स बने हो। आप चाहो तो खुद भी बोक्स बना सकते हो। करिज्मा या केनवरा एलबम का साइज 12x30 या 12x36 होता है। आजकल तो हर साइज मे एलबम बनने लगी है।

 मै आपके सामने जो बाक्स वाली फाइल दिखा रहा हु वो 8x10 साइज मे दो बोक्स के साथ है। ताकि आप लोग असानी से बॉक्स मे फोटो फिक्स करना सीख सको। बॉक्स मे फोटो फिक्स करने के लिए अपने सिस्टम मे डला हुआ कोई सा भी फोटोशॉप का वर्जन खोले ओर उसमे कोई भी बोक्स वाली फाइल खोले।
अब लेफ्ट साइट आपको एक टूलबार की लिस्ट दिखाई देगी जिसमे से आपको 4 नम्बर पर बने टूल Magic Wand Tool को सलेक्ट करना है। अब जैसा आप चित्र मे दिल वाला बोक्स देख रहे है। इस जैसे किसी भी बोक्स के अन्दर आपको इस मेजिक टूल से क्लिक करना है। क्लिक करते ही आपका बोक्स चारो ओर से सलेक्ट हो जाएगा। इसको ऐसे ही सलेक्ट रहने दे।
अब आप फोटोशॉप मे वो फोटो खोले जो आपको इस दिल रूपी बाक्स के अन्दर डालनी है। चित्र के अनुसार फोटो ओपन करने के बाद कीर्बोड से Ctrl Aका बटन दबाए। ऐसा करते ही आपकी फोटो चारो ओर से सलेक्ट हो जाएगी। अब किबोर्ड से Ctrl C का बटन दबा कर फोटो को कॉपी करे। इसके बाद खुली हुई फोटो को बंद कर दे।
अब जो बाक्स वाली फोटो को आपने मैजिक टूल से सलेक्ट करा हुआ था, उस पर क्लिक करके किबोर्ड से Ctrl Shiftके साथ Vका बटन दबाए। ऐसा करते ही आपकी कॉपी करी हुई फोटो दिल रूपी बाक्स के अन्दर आ जाएगी। इस फोटो को आप Ctrl Tका बटन दबाने के बाद Shift Ctrlबटन एक साथ दबाकर रखने के बाद फोटो को छोटा ओर बडा कर सकते है।
ऐसे ही आप दूसरे दिल रूपी बोक्स के अन्दर फोटो डाल सकते है दोनो बोक्स मे फोटो डलने के बाद आपकी फोटो कुछ इस तरह दिखाई देगी। जेसा आप चित्र में देख रहे है।

  इस तरह आप मेजिक टूल की साहयता से किसी भी बाक्स के अन्दर फोटो सेट कर सकते हो। वैसे तो ओर भी ओप्शन्स हे बॉक्स सलेक्ट करने के लेकिन आपके लिए ये सबसे असान तरीका है। करिज्मा फाईल के टेम्पलेट मे आपको 5 7 8 या 9 बोक्स मिल सकते है। सबसे अन्दर फोटो लाने का तरीका यह ही है।  इस मेजिक टूल के द्वारा आप ओर भी काम कर सकते है। जैसे किसी के बालो का कलर बदलना स्कीन को स्मूथ करना ओर भी बहुत काम है इस मेजिक टूल के।
 अगर आपकी किसी फोटो का बेकराउंट एक ही कलर का है, तो आप इस मैजिक टूल की साहयता से उस बेकराउंट का कलर असानी से बदल सकते हो।

  इस पोस्ट मे आपने बाक्स के अन्दर फोटो को सेट करने का तरीका देखा आने वाली पोस्ट मे आपको फोटोशॉप से जूडी ओर भी जानकारी दुंगा जो उन लोगो के बहुत काम आएगी जो फोटोशॉप के द्वारा करिज्मा एलबम बना कर व्यवसाय करना चाहते है।

और चलते चलते आपके लिए फोटोशोप की वो Shortcuts Key का डाउनलोड लिंक दे रहा हु जो आपके बहुत काम आएगा फोटोशोप की Shortcuts की डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे। 
Viewing all 1054 articles
Browse latest View live