Quantcast
Channel: Hindi Tech Guru ki Computer duniya
Viewing all 1054 articles
Browse latest View live

पुरानी फिल्मो का खजाना डाउनलोड करे

$
0
0
आज आपके लिए पुराने जमाने की कुछ पुरानी फिल्मे लाया हु जिन्हें देखकर आपको पुराना जमाना याद आ जाएगा इनमे से बहुत सी मूवी ब्लेक & वाईट प्रिंट में है क्युकी पुराने जमाने में कलर फिल्मे नहीं हुवा करती थी सारी मूवी ओरिजनल प्रिंट में है अपनी पसंद की मूवी डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड लिंक पर क्लीक करे मूवी को डाउनलोड करने का तरीका मेरी इस पोस्ट में देखे
इस मूवी को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे 
इस मूवी को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे
इस मूवी को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे
इस मूवी को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे
इस मूवी को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे
इस मूवी को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे
इस मूवी को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे
इस मूवी को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे
इस मूवी को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे
इस मूवी को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे
इस मूवी को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे
इस मूवी को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे
इस मूवी को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे
इस मूवी को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे
इस मूवी को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे
इस मूवी को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे
इस मूवी को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे
इस मूवी को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे

इस मूवी को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे
इस मूवी को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे
इस मूवी को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे
इस मूवी को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे
इस मूवी को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे
इस मूवी को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे
इस मूवी को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे
इस मूवी को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे
इस मूवी को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे
इस मूवी को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे

शेयर बाजार से जुडी बेहतरीन बुक्स

$
0
0
मैं अपनी पिछली पोस्ट में कंप्यूटर से जुडी बुक्स आप लोगो के बिच लाया था जिसे काफी लोगो ने पसंद भी करा और ओडर भी करा अभी भी कुछ लोगो के ओडर पेन्डिंग चल रहे है जो आज की डेट में पुरे हो जायेंगे जैसा की मैंने पहले ही बता दिया था आप लोगो के बिच हर तरह की बुक्स लाऊंगा ऐसी बुक्स जो आप लोगो के बहुत काम आएगी चाहे वो कंप्यूटर से जुडी हो मोबाइल से या शेयर मार्किट या फिर लाइफ़ से जुडी हो जो भी आप लोगो के बिच बुक्स लाऊंगा वो बुक्स सलेक्टेड बुक्स होगी जिन्हें पढ़कर आपको बहुत काम की जानकारिया मिलेगी
आज की बुक्स शेयर बाजार से जुडी है इस बुक्स का नाम है हैप्योनैर की तरह निवेश करे जिसके जरिये आप मजेदार, रोचक और सरल तरीके से भारतीय शेयर बाजार में पैसा कमाना सीखेंगे

पुस्तक में शामिल है
1. किस प्रकार नींबू पानी पीना आपको स्टोक मार्केट को समझने में मदद कर सकता है।
2. किस प्रकार आप शेयरों में निवेश करना आरंभ कर सकते है।
3. किस प्रकार लकड़ी का टुकड़ा आपको बेहतर निवेशक बनने में मदद कर सकता है।
4. किस प्रकार अधिक फिल्मे देखना और मॉल में शोपिंग करना आपको आमिर बना सकता है।
5. बिना कुछ किये केसे अमीर बने।
6. किस प्रकार पचास पैसे में एक रूपये का सिक्का ख़रीदे।

Books Code- 05
Books Name- हैप्योनैर की तरह निवेश करे
Language- Hindi
MRP--299
Availability-In Stock

हैप्योनैर की तरह निवेश करे पुस्तक का मूल्य 299रूपये है और शिपिंग चार्च 50रूपये है Total 299+50=349 रूपये 

बुक्स ओडर करने से पहले आपको निचे दिए गये अकाउंट में इस पुस्तक का मूल्य शिपिंग चार्च के साथ जमा करवाना होगा।या फिर आप ऑनलाइन ट्रांसवर भी कर सकते है। आप चाहें तो Airtel Moneyके द्वारा भी रूपये ऑनलाइन ट्रांसवर कर सकते है। रूपये जमा होने के बाद प्रूफ के रूप में रशीद अपने पास रखे

Bank Name - Punjab National Bank Bank 
Account Number - 4063000100117876 
Account Holder Name - Mayank Bhardwaj 
Beneficiary Account Type - Saving Account 
IFSC Code - PUNB0406300 
Branch Code- 406300 

रूपये जमा करवाने के बाद आप अपना पूरा नाम पता और मोबाइल नम्बर मेरी मेल आईडी mayankaircel@gmail.comया mayank@hinditechguru.comपर भेजे। आपकी मेल आने के एक या 2 दिन के अन्दर ही आपकी बुक्स कोरियर करवा दी जायेगी। जिसकी जानकारी आपको मेल के द्वारा और फोन पर दे दी जायेगी। बुक्स खत्म होने की दशा में आपको लगभग 1 हफ्ता इन्तजार करना पड़ सकता है। अगर बुक्स का स्टोक पीछे से ही खत्म हो जाएगा तो आपको आपके रूपये वापिस कर दिए जायेंगे।

कंप्यूटर और मोबाइल से जुडी बेहतरीन बुक्स

अपने कंप्यूटर की स्पीड तेज करे इस छोटे से टूल से

$
0
0
कंप्यूटर पर काम करते करते बहुत सी ऐसी फाइल होती है, जो आपके सिस्टम में छुप कर चलती रहती है और आपके सिस्टम की स्पीड को स्लो कर देती है। जिसकी वजह से अक्सर कंप्यूटर चलते चलते हेंग या स्लो हो जाता है। इंटरनेट की दुनिया में बहुत से ऐसे सोफ्टवेयर मोजूद है। जिसे डालने के बाद आपके सिस्टम की स्पीड कण्ट्रोल में रहती है। ऐसे बहुत से सोफ्टवेयर मैंने अपने ब्लॉग पर दिए हुवे है जो आपके सिस्टम की स्पीड को कंट्रोल में रखते है।

आज भी आपके लिए एक ऐसा ही सोफ्टवेयर लेकर आया हु, जो आपके स्लो हो चुके सिस्टम में जान भूक देगा। अगर आप अपने सिस्टम की स्पीड में तेजी लाना चाहता है तो एक बार इस सोफ्टवेयर को जरुर अजमा कर देखे। आपकी कसोटी पर खरा उतरेगा ये सोफ्टवेयर। इस सोफ्टवेयर को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे। और इसे डालने के बाद अपने कंप्यूटर की स्पीड में तेजी लाये।

अपने मोबाइल का बेलेंस दुसरे के मोबाइल में ट्रांसवर करके की ट्रिक

$
0
0
मोबाइल आज के टाइम में सबकी जरूरत बन गया है। चाहे छोटा हो या बड़ा हर कोई मोबाइल का इस्तेमाल करता है। अपने घर से या परिवार से दूर जाने के बाद बस मोबाइल का साहरा बचता है परिवार के लोगो से बाते करने का और मोबाइल से बात तब ही हो पाती है जब मोबाइल में बेलेंस हो।

वेसे तो आजकल हर जगह मोबाइल रिचार्च करने की सुविधा उपलब्ध है लेकिन कभी कभी मोबाइल का बेलेंस ऐसी जगह खत्म होता है, जहा मोबाइल रिचार्च करने की सुविधा नहीं होती या फिर बेलेंस ऐसे टाइम ख़त्म होता है। जब रात होती है ऐसे में या तो आप सुबह होने का इन्तजार करेंगे या फिर उस जगह मोबाइल शॉप खोजने की कोशिश करेंगे जहा मोबाइल रिचार्च की दुकाने बहुत कम होती है।
आज की पोस्ट इसी से जुडी है। जो आपके उस टाइम बहुत काम आएगी जब आपका बेलेंस खत्म हो जाएगा। क्या आपको पता है कि आप मोबाइल के द्वारा भी अपना बेलेंस अपने फ्रेंड या किसी रिश्तेदार के मोबाइल में ट्रांसवर कर सकते है बस थोडा सा शुल्क अदा करके। ये मोबाइल की ऐसी सुविधा है जिसके द्वारा आप 100 रूपये तक का बेलेंस ट्रांसवर कर सकते हो। बशर्ते दोनों नम्बरों का नेटवर्क एक ही होना चाहिए।
तो आइये सबसे पहले शुरू करते है उसी कम्पनी से जो देश की नंबर 1 कम्पनी है। अगर आपके पास एयरटेल का सिम है, तो आप अपने मोबाइल से *141#डायल करे और सभी निदेशो का पालन करते हुवे किसी भी एयरटेल नेटवर्क पर 5 रूपये से लेकर 50 रूपये तक का बेलेंस ट्रांसवर कर सकते है। जितना भी आप एयरटेल नेटवर्क पर बेलेंस ट्रांसवर करोगे उसके लिए आपको 2 या 4 रूपये अतिरिक्त चुकाना होगा।
अगर आपके पास Aircel का सिम है तो आप किसी भी Aircel नेटवर्क पर 5 रूपये से लेकर 100 रूपये तक का बेलेंस ट्रांसवर कर सकते हो। बेलेंस ट्रांसवर करने के लिए आपको अपने Aircel सिम से *122*666#डायल करना होगा। नंबर डायल करने के बाद वो नंबर डाले जिस नंबर पर आपको बेलेंस ट्रांसवर करना है।
अगर आपके पास आइडिया कम्पनी का सिम है और आप किसी दुसरे आइडिया नंबर पर बेलेंस ट्रांसवर करना चाहते है तो इसके लिए आपको एक मेसेज टाईप करना होगा। GIVE (स्पेस) मोबाइल नंबर (स्पेस) अमाउंटलिख कर 55567पर भेज दे। जेसे GIVE 9837xxxxxx 50लिख कर 55567पर SMS करना है। ऐसा करते ही उस मोबाइल नंबर पर उतना बेलेंस ट्रांसवर हो जाएगा जितना आपने मेसेज में लिखा होगा।
अगर आपके पास BSNL का सिम है तो उसमे भी आपको BSNL नेटवर्क पर बेलेंस ट्रांसवर करने के लिए मेसेज बॉक्स में जाकर एक मेसेज टाईप करना होगा। जिसमे आपको लिखना है GIFT अमाउंट मोबाइल नंबरलिख कर 53733पर भेजना है उदाहण - GIFT 20 94xxxxxxxxलिख कर 53733पर मेसेज करे ऐसा करते ही बेलेंस उस BSNL नंबर पर ट्रांसवर हो जाएगा जिसका नंबर आप मेसेज में लिखोगे
अगर आपके पास रिलायंस जीएसएम का सिम है। तो बेलेंस ट्रांसवर करने के लिए आपको मोबाइल से 367नंबर डायल करना होगा और निदेशो का पालन करते हुवे आगे बढ़ना होगा। डिफाल्ट पिन के रूप में आपको 1 दबाना होगा। ऐसा करते ही आपका बेलेंस उस रिलायंस नंबर पर ट्रांसवर हो जाएगा जो नंबर आप टाइप करोगे।
अगर आप Uninor का सिम इस्तेमाल करते है, तो आपको Uninor नेटवर्क पर बेलेंस भेजने के लिए *202*mobile nambar*अमाउंट#लिखकर डायल करना होगा।
 उदहारण अगर आपको 988795742 नंबर पर 40 रूपये बेलेंस ट्रांसवर करना है तो आपको *202*988795742*40#डायल करना होगा ऐसा करते ही 40 रूपये Uninor नंबर पर ट्रांसवर हो जायेंगे
अगर आप वोडाफोन उपभोक्ता है तो आपको दुसरे वोडाफोन उपभोक्ता के नंबर पर बेलेंस ट्रांसवर करने के लिए *131*अमाउंट*मोबाइल नम्बर# डायल करना है ऐसा करते ही वोडाफोन उपभोक्ता के पास बेलेंस ट्रांसवर हो जाएगा
TATA DOCOMO के कस्टमरो के लिए अभी बेलेंस ट्रांसवर करने की सुविधा उपलब्ध नहीं है इस तरह आप अपने मोबाइल से ही अपने दोस्तों या रिश्तेदारों के नम्बर पर बेलेंस ट्रांसवर कर सकते हो ये वो ट्रिक है जो मुसीबत के टाइम पर बहुत काम आएगी अपने अपने नेटवर्क के हिसाब से आप इन्हें अपने मोबाइल में शेव कर सकते है क्या पता कब आपको इसकी जरूरत पढ़ जाए।.........
नोट - अगर किसी नेटवर्क की ट्रिक काम ना करे तो आप कस्टमर केयर से बेलेंस ट्रांसवर की जानकारी ले सकते है 

बच्चो और बड़ो के लिए मजेदार गेम

$
0
0
आज की पोस्ट उन लोगो के लिए जिन्हें गेम खेलना अच्छा लगता है अक्सर मैं अपने ब्लॉग पर गेम के लिंक देता रहता हु ताकि उन लोगो का फायदा हो जाए जो लोग अपने लिए या अपने बच्चो के लिए गूगल देवता पर गेम सर्च करते रहते है आज का गेम इतना मजेदार है की ये बच्चो के साथ साथ बड़ो को भी पसंद आएगा इसका एक ट्रेलर मैं निचे दे रहा हु। अगर आपको गेम का ट्रेलर पसंद आये तो आप इसे यहाँ क्लीक करके डाउनलोड कर सकते है

PSD फाइल का प्रीव्यू देखे बिना फोटोशोप के

$
0
0
जो लोग फोटोशोप पर जयादा काम करते है। उन लोगो को अक्सर परेशानिया फोटोशोप में सेव करी हुई PSD फाइल के को लेकर आती है। फोटोशोप के 7 वर्जन में तो फाइल का प्रीव्यू दिख जाता है, लेकिन जो फोटोशोप 7 के ऊपर के वर्जन है, उनमे सबसे बड़ी परेशानी ये ही आती है कि फोटोशोप के लेटेस्ट वर्जन डालने के बाद PSD फाइल का प्रीव्यू नहीं दिखता। फाइल पर डबल क्लीक करने के बाद ही PSD फाइल फोटोशोप में खोलने के बाद ही फाइल को देख सकते है।

PSD फाइल का प्रीव्यू ना दिखने की वजह से कुछ लोग फोटोशोप 7 का ही इस्तेमाल करना ज्यादा पसंद करते है। आज की पोस्ट में मैं उन्ही लोगो की समस्या का हल लेकर आया हु जो केवल PSD फाइल के प्रीव्यू के चक्कर में फोटोशोप 7 का इस्तेमाल करते है।

आज मैं आपके लिए एक ऐसा सोफ्टवेयर लाया हु जो बिना फोटोशोप के भी आपकी किसी भी PSD फाइल का प्रीव्यू दिखा देगा आप इस सोफ्टवेयर को यहाँ क्लीक करके डाउनलोड कर सकते है। डाउनलोड करने के बाद आपको बस Thumbnails वाले ओप्सन्स को सलेक्ट करना है। सलेक्ट करते ही आपकी PSD फाइल का प्रीव्यू दिख जाएगा। इस तरह आप बिना फोटोशोप के या फिर फोटोशोप के लेटेस्ट वर्जन के साथ भी PSD फ़ाइल का प्रीव्यू देख सकते है। 

एक और बेहतरीन प्लेयर डाउनलोड करे और हाई क्वालटी के विडियो देखने का मजा ले

$
0
0
अक्सर मैं अपने ब्लॉग पर ऐसे विडियो प्लेयर देता रहता हु। जिनके द्वारा आप हाई क्वालटी के विडियो आराम से देख सको। आज भी आपके लिए एक ऐसा ही प्लेयर लेकर आया हु जो आपके हाई क्वालटी के विडियो को बिना रुके टुके स्मूथ रूप में चलाएगा। आप चाहो तो इसके द्वारा यु ट्यूब के विडियो भी प्ले करके देख सकते हो।

ये है तो कुछ कुछ VLC प्लेयर की तरह ही लेकिन हाई क्वालटी के विडियो को प्ले करने के मामले में ये VLC प्लेयर से आगे है। अगर आपको भी हाई क्वालटी के विडियो को प्ले करने के लिए किसी अच्छे प्लेयर की तलाश है तो आप इस बेहतरीन प्लेयर के लेटेस्ट वर्जन को यहाँ क्लीक करके डाउनलोड कर सकते है। 

इस छोटी सी ट्रिक से अपनी आईडी का गलत इस्तेमाल होने से बचाए

$
0
0
इंटरनेट का इस्तेमाल आजकल हर कोई करता है। कोई एक ही जगह से इंटरनेट का इस्तेमाल करता है और कोई अलग अलग जगह से नेट का इस्तेमाल करता है। अलग अलग जगह से इंटरनेट का इस्तेमाल करने पर अक्सर कई लोगो के साथ ये परेशानी आती है कि वो जल्दी जल्दी में अपनी आईडी Sign Out करना भूल जाते है। Sign Out ना करने के कारण कोई भी उस आई डी का गलत इस्तेमाल कर सकता है।

आज की पोस्ट में आप लोगो को एक ऐसा तरीका बताता हु जिसके द्वारा आप किसी भी सिस्टम से अपनी भूल से खुली आईडी को Sign Out कर सकते हो यहाँ मैं आपको उन दो आईडी को Sign Out करने का तरीका बता रहा हु जिसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा होता है। पहली है जीमेल की आईडी और दूसरी है फेसबुक की आईडी तो सबसे पहले बात करते है जीमेल की आईडी की
अगर आप किसी सिस्टम पर अपनी जीमेल की आईडी को Sign Out करना भूल गये है, तो आप किसी और सिस्टम से अपनी आईडी को लॉग इन करने के बाद किसी दुसरे सिस्टम पर खुली हुई आईडी को बंद कर सकते है।
किसी दुसरे सिस्टम पर खुली हुई अपनी आईडी को बंद करने के लिए आईडी को लॉग इन करे। लॉग इन करने के बाद जीमेल की आईडी में राईट साईट सबसे निचे आपको  Detailsलिखा दिखाई देगा। आपको इस पर क्लीक करना है।
क्लीक करते ही एक और विंडो खुलेगी जेसा आप चित्र में देख रहे है विंडो खुलने के बाद आपको Sign out all other sessionsपर क्लीक करना है। क्लीक करते ही आपकी वो आईडी बंद हो जायेगी जो आप किसी और कंप्यूटर पर खुली हुई भूल गये थे।
अब बात करते है फेसबुक की। फेसबुक की आईडी को Sign out करने का तरीका भी बहुत आसान है अपनी फेसबुक आईडी को लॉग इन करे।
इसके बाद ऊपर राईट साईट सेटिंग पर क्लीक करके Account Settings पर क्लीक करे।

इसके बाद Securityपर क्लीक करे। क्लीक करने के बाद आपको सामने बॉक्स में Active Sessionsलिखा दिखाई देगा। इसमें Editपर क्लीक करने के बाद Closeपर क्लीक कर दे। जेसा ऊपर चित्र में दिखाया गया है ऐसा करते ही आपकी वो आईडी बंद हो जायेगी जो किसी और कंप्यूटर पर या मोबाइल पर आप खुली हुई छोड़ आये थे। इस तरह आप कही से भी कभी भी आपनी आईडी को बंद कर सकते हो। 

अब विंडो 7 में भी मदर बोर्ड के ड्राइवर डाउनलोड करे फ्री में

$
0
0
मेरी पिछली पोस्ट में आपने मदर बोर्ड के ड्राइवर डाउनलोड करने के बारे में पढ़ा था जिसे आप यहाँ क्लीक करके देख सकते है। मेरी ये ड्राइवर डाउनलोड करने की ट्रिक विंडो XP के लिए थी आज की पोस्ट में मैं आपको विंडो 7 की ट्रिक बताऊंगा जिसके द्वारा आप विंडो 7 में भी बहुत ही आराम से ड्राइवर डाउनलोड कर सकते हो

कभी कभी कंप्यूटर में खराबी आने के कारण हमे विंडोज को फॉर्मेट करना होता है फॉर्मेट करने के बाद विंडोज में सब सोफ्टवेयर दुबारा से डालने होते है। लेकिन जो सबसे मेन सोफ्टवेयर होता है वो है, आपके कंप्यूटर के ड्राइवर यानि साउंड ड्राइवर, विडियो ड्राइवर आदि वेसे तो अधिकतर सबके पास ही मदरबोर्ड के ड्राइवर की सीडी होती है। लेकिन अगर आपके पास ड्राइवर की सीडी नहीं है, तो निचे दिए गये तरीके को अपनाए और चुटकियो में अपने मदर बोर्ड के ड्राइवर डाउनलोड करे वो भी फ्री में।
जब आपके सिस्टम में ड्राइवर नहीं होता तो अधिकतर सिस्टम में उस ड्राइवर पर पीले रंग का आईकन बना होता है। अगर आप अपने मदर बोर्ड के ड्राइवर डाउनलोड करना चाहते हो तो सबसे पहले आप माई कंप्यूटर पर राईट क्लीक करके प्रोपर्टी पर जाए फिर Device Managerपर क्लीक करे।
अब आपको कोई सा भी ड्राइवर चाहिए उस पर राईट क्लीक करके प्रोपर्टी पर क्लीक करे। इसके बाद जो विंडो खुलेगी उसमे ऊपर की साईट आपको चार ओपशंस दिखाई देंगे। वह आपको Detailsपर क्लीक करके Device Instance Pathपर क्लीक करना है Device Instance Pathपर क्लीक करने के बाद आपको निचे बॉक्स में एक आईडी दिखाई देगी जेसा आप चित्र में देख रहे हो। अब माउस से उस आई डी पर क्लीक करे और किबोर्ड से कंट्रोल C दबा कर उस आई डी को कॉपी करे। फिरइस साईट पर आकर उस आई डी को सर्च बॉक्स में पेस्ट कर दे

आई डी सर्च करते ही आपके सामने डाउनलोड का लिंक आ जायेगा। जिसे आप क्लीक करके फ्री में डाउनलोड कर सकते हो और उसे अपनी हार्ड डिस्क या सीडी में भी सेव रख सकते है ताकि आगे जरुरत पड़ने पर वो आपके काम आ सके। इस तरह आप विंडो 7 में भी ड्राइवर आसानी से सर्च करके फ्री में डाउनलोड कर सकते है .

कुछ ऐसी पुस्तके जो बदल देगी आपकी आने वाली जिन्दगी को

$
0
0
मेरी पिछली पोस्ट में आपने शेयर मार्किट से जुडी पुस्तक देखी थी आज की पोस्ट में आप लोगो के बीच ऐसी पुस्तके ला रहा हु जिन्हें पढ़कर आपकी जिन्दगी में जरुर बदलाव आयेंगे इन पुस्तको को पढ़कर आप अपनी आने वाली जिन्दगी को बहुत ही मस्त रूप से जी सकते हो तो चलिए आपको लेकर चलता हु उन पुस्तको की दुनिया में जो आपकी जिन्दगी में बदलाव लाएगी।
इस बुक का नाम है युवावस्था में ही ले रिटायरमेंट प्लानिंग (कभी न कभी रिटायर होने वाले प्रत्येक युवा के लिए उपयोगी पुस्तक )
रिटायरमेंट प्लानिंग विषय को अपने देश में रिटायर होने के बाद सोचने वाला विषय माना जाता है। दो तिहाई से ज्यादा जिन्दगी गुजर जाने के बाद लोग रिटायरमेंट प्लानिंग के बारे में सोचना शुरू करते है लेकिन उस वक्त सोचने से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ता क्युकी प्लानिग के लिए प्राप्त पैसा समय और तरीके कम पड़ जाते है। आज 64 प्रतिशत से ज्यादा बुजुर्ग नागरिको को रोजी रोटी के लिए काम करना पड़ता है। अपनी युवावस्था में अगर ये लोग अपनी रिटायरमेंट प्लानिंग के बारे में सोचते तो शायद उन्हें आज काम नहीं करना पड़ता और ये रिटायरमेंट के बाद सुनहरे पालो का आनंद ले सकते थे युवावस्था में ही थोड़ी सा विचार, थोडा सा पैसा और थोड़ी सी प्लानिंग आपकी जिन्दगी के फाइनल शो में सुरीले रंग भर सकती है
ये पुस्तक प्रत्येक युवा के लिए बहुत उपयोगी है इसमें उनको वो सभी जानकारिया मिलेगी जिसके द्वारा वो अपनी आने वाली लाइफ को बहुत ही मजे से जी सकते है।


Books Code- 06
Books Name- युवावस्था में ही ले रिटायरमेंट प्लानिंग
Language- Hindi
MRP--75
Availability-In Stock

इस पुस्तक का मूल्य 75 रूपये है और शिपिंग चार्च 40 रूपये है Total 75+40=115 रूपये

इस पुस्तक का नाम है जीवन बीमा क्यों और कैसे
इस पुस्तक का एकमात्र उददेश्य जीवन बिमा को इसके बीमांकन रूप में देखना नहीं है, बल्कि इसके क़ानूनी पहलुओ को सामने लाना है ताकि ये लाखो पौलिशी धारको को उनकी आवश्यकता के समय बिना किसी परेशानी के इसके लाभ को प्राप्त करने और जिस उदेश्ये के साथ बिमा लिया गया है उसको पूरा करने की सुनिशचिता के लिए पथ प्रदशक के रूप में सेवा प्रदान करे। बीमा संबंधी जानकारी से परिपूर्ण एक उपयोगी पुस्तक।

Books Code- 07
Books Name- जीवन बीमा क्यों और कैसे
Language- Hindi
MRP--75
Availability-In Stock

इस पुस्तक का मूल्य 75 रूपये है और शिपिंग चार्च 40 रूपये है Total 75+40=115 रूपये
इस पुस्तक का नाम है दिल की बात किससे कहे और कैसे 
आप माने या ना माने पर जिन्दगी की सच्चाई यह है कि 90  प्रतिशत से अधिक पुरुष एवं महिलाए भारत में ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण विस्व में अपने दिल की बात दुसरो से नहीं कह पाते। जब हम अपने दिल की बात दुसरो से नहीं कह सकते तो अजीब सी घुटन उत्पन्न होती है और मन विचलित रहता है। यह पुस्तक सम्पूर्ण मानव जाती के फायदे के लिए लिखी गयी है ताकि हर पाठक को ये पता चल सके कि केवल वह ही नहीं बल्कि लाखो करोडो व्यक्ति अपने दिल की बात दुसरो से नहीं कह पाते।


Books Code- 08
Books Name- दिल की बात किससे कहे और कैसे
Language- Hindi
MRP--125
Availability-In Stock

इस पुस्तक का मूल्य 125 रूपये है और शिपिंग चार्च 40 रूपये है Total 125+40=165 रूपये

इस पुस्तक का नाम है क्या दुबारा हो सकता है प्यार 
आप ऐसे व्यक्ति के बारे में क्या कहेंगे जिसने सगाई से पहले ही अपनी प्रेमिका को खो दिया हो? क्या यह कि वह दुख के गहरे समुंद्र में डूब गया? या यह कि जो हुवा उसके बाद ईशवर में उसकी आस्था डगमगा गयी? या यह की वह अपनी प्रेमिका के प्यार में इतना डूबा हुवा था की उसमे उसकी याद में एक प्रेम काहनी लिख दी?


Books Code- 09
Books Name- क्या दुबारा हो सकता है प्यार
Language- Hindi
MRP--99
Availability-In Stock

इस पुस्तक का मूल्य 99 रूपये है और शिपिंग चार्च 40 रूपये है Total 99+40=139 रूपये


बुक्स ओडर करने से पहले आपको निचे दिए गये अकाउंट में इन पुस्तको का मूल्य शिपिंग चार्च के साथ जमा करवाना होगा।या फिर आप ऑनलाइन ट्रांसवर भी कर सकते है। आप चाहें तो Airtel Moneyके द्वारा भी रूपये ऑनलाइन ट्रांसवर कर सकते है। रूपये जमा होने के बाद प्रूफ के रूप में रशीद अपने पास रखे

Bank Name - Punjab National Bank 
Bank Account Number - 4063000100117876
Account Holder Name - Mayank Bhardwaj
Beneficiary Account Type - Saving Account
IFSC Code - PUNB0406300
Branch Code- 406300

रूपये जमा करवाने के बाद आप अपना पूरा नाम पता और मोबाइल नम्बर मेरी मेल आईडी mayankaircel@gmail.comया mayank@hinditechguru.comपर भेजे। आपकी मेल आने के एक या 2 दिन के अन्दर ही आपकी बुक्स कोरियर करवा दी जायेगी। जिसकी जानकारी आपको मेल के द्वारा और फोन पर दे दी जायेगी।
बुक्स खत्म होने की दशा में आपको लगभग 1 हफ्ता इन्तजार करना पड़ सकता है। अगर बुक्स का स्टोक पीछे से ही खत्म हो जाएगा तो आपको आपके रूपये वापिस कर दिए जायेंगे। दो से ज्यादा बुक्स ओडर करने पर आपको पुस्तक मूल्य के साथ शिपिंग चार्च 80 रूपये ही देना होगा।


शेयर बाजार से जुडी बेहतरीन बुक्स

कंप्यूटर और मोबाइल से जुडी बेहतरीन बुक्स




ये तरीका अपनाए और अपनी जीमेल आईडी में स्पीड लाये

$
0
0
अक्सर आप लोगो के बिच ऐसी ट्रिक लता रहता हु जो आपके बहुत काम की साबित होती है। आज भी आपके बिच एक ऐसी ट्रिक ला रहा हु जो आपके बहुत काम आएगी।

आज के टाइम में हर कोई नेट का इस्तेमाल करता है कोई फ़ास्ट नेट का प्लान लेता है तो कोई 2G नेटवर्क से ही अपने काम निपटा लेता है। बहुत से लोग जीमेल का इस्तेमाल ज्यादा करते है जो लोग फ़ास्ट स्पीड वाला नेट इस्तेमाल करते है, उनकी जीमेल तो बहुत ही आसानी से खुल जाती है। लेकिन जो लोग 2G नेटवर्क पर नेट का इस्तेमाल करते है उन लोगो को अपनी जीमेल आईडी खोलने में बहुत परेशानी होती है।

जीमेल की आईडी लॉग इन करने पर इसका स्टैंडर्ड वर्जन लोड होने में बहुत टाइम लेता है। अगर आपके नेट की स्पीड अच्छी है तो जीमेल आईडी बहुत ही आसानी से खुल जाती है। लेकिन अगर आप 2G नेटवर्क से नेट का इस्तेमाल कर रहे है तो जीमेल की आईडी खुलने में बहुत ज्यादा टाइम लगाती है। कभी कभी तो ये खुलती ही नहीं है आज की पोस्ट के बाद 2G नेटवर्क वाले भी बहुत ही स्पीड से अपनी जीमेल आईडी का इस्तेमाल कर सकते है। अगर आप अपनी जीमेल आईडी को स्पीड में खोलना चाहते है तो निचे दी हुई ट्रिक अपनाए।
अपनी जीमेल आईडी को लॉग इन करे और चित्र के अनुसार राईट साईट निचे की और Load basic HTMLपर क्लीक कर दे। इस पर क्लीक करते ही आपकी आईडी बहुत ही फ़ास्ट रूप में खुल जायेगी।

अगर आप ऐसा नहीं करना चाहते तो मैं इसका आपको डाइरेक्ट लिक दे रहा हु। जिस पर क्लीक करे भी आप जीमेल आईडी के HTMLवर्जन का इस्तेमाल कर सकते है जीमेल आईडी के HTMLवर्जन को खोलने के लिए आपको http://mail.google.com/mail/h/पर क्लीक करना है। ये एक ऐसा लिंक है जो आपकी जीमेल आईडी को बहुत ही तेज स्पीड में खोलेगा और आपके नेट पेक के डाटा का इस्तेमाल भी कम से कम करेगा।
अगर आप इसके HTMLवर्जन से वापिस Standardवर्जन में आना चाहते है तो आईडी खोलने के बाद आपको निचे Standardलिखा दिखाई देगा जेसा आप चित्र में देख रहे है Standardपर क्लीक करने के बाद आप इसके Standardवर्जन में वापिस आ सकते है। आप इसके HTMLवर्जन को अपने मोबाइल में लिख कर भी सेव कर सकते है ताकि जरूरत पड़ने पर ये आपके काम आ सके।

उम्मीद है मेरी आज की पोस्ट से उन लोगो का तो भला हो ही जाएगा जो जीमेल आईडी को खुलने में लगने वाले समय से परेशान थे आज की पोस्ट से वो अपनी जीमेल आईडी को बहुत ही फ़ास्ट रूप से खोल सकते है। 

इस सोफ्टवेयर के द्वारा अपने पीसी के ड्राइवर सेव करे

$
0
0
मेरी पिछली पोस्ट मैं आपने विंडो 7 में ड्राइवर डाउनलोड करने के बारे में पढ़ा था। आज की पोस्ट भी मदर बोर्ड के ड्राइवर से जुडी है। पिछली पोस्ट में मैंने आपको जो तरीका बताया था उसमे इंटरनेट का होना जरुरी है। लेकिन आज की पोस्ट में जो आपको ड्राइवर डाउनलोड करने का तरीका बता रहा हु उसमे इंटरनेट का होना जरुरी नहीं है।

अगर आपके पास अपने लैपटॉप या पीसी के ड्राइवर नहीं है, तो आपको या तो मेरी पिछली पोस्टवाली ट्रिक अजमानी होगी या फिर यहाँ क्लीक करके इस बेहतरीन टूल को डाउनलोड करना होगा। जो आपके ड्राइवर का बैकअप आपके सिस्टम में सेव रखेगा। लेकिन इस टूल का इस्तेमाल आपको सिस्टम फोर्मेट करने से पहले करना होगा ताकि जब भी कभी आप न्यू विंडो अपने सिस्टम में लोड करे तब आपको ड्राइवर डालने में कोई परेशानी ना आये।
ये एक प्रोटेबल वर्जन है इसे डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करे और चित्र के अनुसार Backupपर क्लीक करे।
अब चित्र के अनुसार Scan Current Systemपर क्लीक करे। क्लीक करते ही आपके सिस्टम के सारे ड्राइवर स्केन हो जायेंगे। इसमें से जो भी आपको ड्राइवर चाहिए उस पर आप क्लीक कर दे, वरना इसमें उन ड्राइवर पर पहले से ही क्लीक रहता है जो आपके काम के होते है।
अब चित्र के अनुसार Backup Nowपर क्लीक करे।
क्लीक करने के बाद आपके सामने एक और विंडो खुलेगी, जिसमे आपके सामने ड्राइवर को सेव करने के ओप्शन्स होंगे। जिसे आप अपनी पसंद की फाइल के हिसाब से सेव कर सकते हो और उस बैकअप फाइल को किसी सीडी या पेन ड्राइव में कॉपी करके रख सकते हो ताकि जरूरत पड़ने आपके काम आ सके।
जब भी आपको अपने सिस्टम में विंडो इंस्टाल करने के बाद ड्राइवर डालना पड़े तो इस प्रोटेबल सोफ्टवेयर को ओपन करे और चित्र के अनुसार Restoreपर क्लीक करे।
इसके बाद निचे Locate Backupपर क्लीक करे। क्लीक करते ही आपके सामने एक विंडो खुलेगी जिसमे आपको उस फाइल या फोल्डर की लोकेशन सलेक्ट करनी है, जिस फाइल में आपने इस सोफ्टवेयर के द्वारा ड्राइवर का बैकअप लिया था। लोकेशन सलेक्ट करने के बाद ओके कर दे ओके करते ही आपके सिस्टम में बिना ड्राइवर सीडी के और बिना इंटरनेट की साहयता के ड्राइवर इंस्टाल हो जायेंगे।
इस तरह आप बिना इन्टरनेट और बिना ड्राइवर की सीडी के द्वारा अपने सिस्टम में ड्राइवर इंस्टाल कर सकते है।

अब ऑनलाइन रहकर अपनी टाइपिंग स्पीड बढाए

$
0
0
इंटरनेट की दुनिया में बहुत सी ऐसी साईट मोजूद है जो आपके बहुत काम की साबित हो सकती है। आज आपके बिच ऐसी ही साइटे ला रहा हु जो आपके काम जरुर आएगी। इन साइटों पर जाकर आप अपनी टाइपिंग स्पीड को बढ़ा सकते हो।

मेरे पास अक्सर ऐसे लोगो की मेल आती है जिन्हें अपनी टाइपिंग की स्पीड में सुधार करने के लिए टाइपिंग स्पीड बढ़ाने का सोफ्टवेयर की जरूरत होती है। उनकी जरूरत को पूरा करने के लिए मैं एक टाइपिंग स्पीड वाला सोफ्टवेयर अपने ब्लॉग पर दे चूका हु। आज की पोस्ट में आपको ऑनलाइन टाइपिंग स्पीड बढ़ाने की साईट बता रहा हु, ताकि वो लोग भी अपनी टाइपिंग स्पीड बढ़ा सके जो ऑफिस में हर टाइम नेट पर बेठे रहते है। जिन्हें टाइपिंग स्पीड बढ़ाने वाले सोफ्टवेयर का इस्तेमाल करने का टाइम ही नहीं मिलता अब वो लोग नेट पर रहकर भी अपनी टाइपिंग स्पीड को बढ़ा सकते है।

तो आइये चलते है उन साईट पर जो आपकी टाइपिंग की स्पीड में और तेजी ला देगी।

पहली साईट पर जाने के लिए यहाँ क्लीक करे  ये एक बेहतरीन साईट है टाइपिंग स्पीड बढ़ाने के लिए।

दूसरी साईट पर जाने के लिए यहाँ क्लीक करेइस साईट पर जाकर आप गेम खेलते खेलते अपनी टाइपिंग स्पीड को बढ़ा सकते है।

तीसरी साईट पर जाने के लिए यहाँ क्लीक करे  इस साईट पर भी आप गेम खेलने के साथ साथ अपनी टाइपिंग स्पीड बढ़ा सकते हो 

इस छोटी सी ट्रिक से आप भी करे अपने इंटरनेट की स्पीड तेज

$
0
0
आपने मेरी पिछली पोस्ट में पढ़ा था की किस तरह आप अपने इंटरनेट में स्पीड बढ़ा सकते है मेरी इस पोस्ट को आप यहाँ क्लीक करके देख सकते हैबहुत से लोगो ने इस ट्रिक का फायदा भी उठाया आज भी आपके बिच एक ऐसी ट्रिक ला रहा हु जिसे करने के बाद आप अपने इंटरनेट की स्पीड में और तेजी ला सकते है। आज मैं आपको एक साथ 3 ट्रिक बता रहा हु ये तीनो ट्रिक करने के बाद आपके नेट की स्पीड में जरुर बदलाव आएगा
अगर आप अपने नेट की स्पीड में तेजी लाना चाहते है तो Startबटन पर क्लीक करके Runपर क्लीक करे
इसके बाद इसमें gpedit.mscलिखे और ओके कर दे।
अब चित्र के अनुसार Administrative Templatesपर क्लीक करने के बाद Network -> QOS Packet Scheduler –>Limit Reservable Bandwidthपर क्लीक करे। इसके बाद सामने के बॉक्स में आपको Limit Reservable Bandwidthलिखा दिखाई देगा Limit Reservable Bandwidthपर डबल क्लीक करे। डबल क्लीक करते ही आपके सामने एक विंडो खुल जायेगी जिसमे आपको Enableपर क्लीक करके Limit of Bandwidthवाले बॉक्स में 0 लिख कर अप्लाई पर क्लीक करे। और ओके कर दे जेसा ऊपर चित्र में दिखाया गया है। अब अपने सिस्टम को रिस्टार्ट करे।
इसके बाद आपको My Computerकी प्रोपर्टी पर क्लीक करके चित्र के अनुसार Device Managerपर क्लीक करना है।
इसके बाद चित्र के अनुसार Communications Port (COM1)पर राईट क्लीक करके प्रोपर्टी पर क्लीक करे। इसके बाद Port Settingsपर क्लीक करे जेसा चित्र में दिखाया गया है।
अब Bits per secondवाले बॉक्स में आपको 128000सलेक्ट करना है और इसके निचे Flow Controlवाले बॉक्स में Hardwareसलेक्ट करके (जेसा चित्र में दिखाया गया है) ओके करे और सिस्टम को रिस्टार्ट करे।

इसके बाद आपको एक टूल डाउनलोड करना होगा जो आपके नेट की स्पीड के लिए वो DNS सिस्टम सर्च करके देगा जिसे डालने के बाद आपकी नेट की स्पीड में तेजी आ जायेगी।
इस टूल को डाउनलोड करने के यहाँ क्लीक करेइसके बाद चित्र के अनुसार क्लीक करे।
जब ये टूल डाउनलोड हो जाए तो इसे ओपन करके Nameserversपर क्लीक करने के बाद Run Benchmarkपर क्लीक करे जेसा ऊपर चित्र में दिखाया गया है।
Run Benchmarkपर क्लीक करते ही ये टूल आपकी नेट की स्पीड के हिसाब से एक आईपी एड्र्स सर्च करेगा। जेसा आप ऊपर चित्र में देख रहे है। अब आपको पहले और दुसरे नम्बर पर दिए गये आईपी एड्र्स को नेटवर्क सेटिंग में जाकर सेट करना है।
इसे सेट करने करने के लिए आपको कण्ट्रोल पेनल में जाकर Network Connectionsपर क्लीक करना है। इसके बाद जो भी आपनी कम्पनी का नेट है जेसा मेरा बीएसएनएल है। उस पर राईट क्लीक करके प्रोपर्टी खोले जेसा आप ऊपर चित्र में देख रहे है। इसके बाद Networking Tabपर क्लीक करे। फिर internet protocolपर क्लीक करके प्रोपर्टी पर क्लीक करे। इसके बाद Use The Following DNS Server Addressesपर क्लीक करके खाली बॉक्स में वो आईपी एड्र्स लिख दे जो आपको उस टूल की पहली और दूसरी लाइन में दिखाई देगा चित्र के अनुसार लिख कर ओके कर दे। इसके बाद अपना कंप्यूटर बंद करके दुबारा चालू करे और अपना नेट चला कर देखे स्पीड में जरुर फर्क पड़ा होगा।

खो जाए पुराने जमाने में इन फिल्मो को देख कर

$
0
0
पिछली पोस्ट में मैंने कुछ पुरानी मूवी दी थी जो काफी लोगो को पसंद भी आई अक्सर लोग अपनी पसंद और नापसंद मुझे मेल के द्वारा ही बता देते है कमेन्ट बहुत ही कम लोग करते है खेर बिना कमेन्ट के भी मैं खुश हु पिछली पोस्ट की तरह इस पोस्ट में भी आपके लिए कुछ पुरानी बेहतरीन मूवी लेकर आया हु जिन्हें देख कर आपको पुराने जमाने की याद आ जाएगी ये सारी मूवी ओरिजनल प्रिंट और टोरंट फाइल में है इन्हें डाउनलोड करने का तरीका मैंने अपनी इस पोस्ट में दिया हुवा है
इस मूवी को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे
इस मूवी को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे
इस मूवी को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे
इस मूवी को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे
इस मूवी को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे
इस मूवी को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे
इस मूवी को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे
इस मूवी को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे
इस मूवी को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे
इस मूवी को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे
इस मूवी को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे
इस मूवी को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे
इस मूवी को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे
इस मूवी को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे
इस मूवी को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे
इस मूवी को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे
इस मूवी को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे
इस मूवी को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे
इस मूवी को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे
इस मूवी को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे
इस मूवी को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे
इस मूवी को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे
इस मूवी को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे

इन सब मूवी को डाउनलोड करने के लिए आपको टोरांट का ही इस्तेमाल करना होगा चलते चलते आपके लिए एक ऐसी मूवी का लिंक भी दे रहा हु जिसे आप ऑनलाइन देख सकते है इस बेहतरीन मूवी को ऑनलाइन देखने के लिए यहाँ क्लीक करे। 

अब Youtube के विडियो स्पीड में डाउनलोड करे

$
0
0
जब भी आपको किसी विडियो की तलाश होती है तो सबसे पहले आप Youtube को ही खोलते है और अपनी पसंद का विडियो सर्च करते है। Youtube पर विडियो देखने का शोक हर किसी को है। पुराने जमाने के गाने या भजन या नई मूवी या फिर किसी चेनल का कोई प्रोग्राम हर तरह की केटगरी YouTube पर मोजूद है, जिसके कारण कुछ लोग इन विडियो को डाउनलोड करके अपने सिस्टम में सेव रखना चाहते है, लेकिन जानकारी ना होने की वजह से वो लोग YouTube से विडियो डाउनलोड नहीं कर पाते।

 मैंने अपनी पिछली बहुत सी पोस्टो में Youtube के विडियो डाउनलोड करने की जानकारी दी है। आज की पोस्ट भी Youtube से जुडी है। आज आपके बिच एक ऐसा सोफ्टवेयर ला रहा हु जिसके द्वारा आप Youtube के विडियो को बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हो और साथ ही साथ उसे कन्वर्ट भी कर सकते हो इस सोफ्टवेयर के द्वारा आप YouTube से मूवी भी डाउनलोड कर सकते हो। बहुत ही तेज स्पीड में।
अब आपको बताता हु कि किस तरह Youtube से मूवी या विडियो डाउनलोड कर सकते हो सबसे पहले आपको यहाँ क्लीक करके इस बेतरीन सोफ्टवेयर को डाउनलोड करना होगा

डाउनलोड करने के बाद इसे अपने सिस्टम में इंस्टाल करके इसे ओपन करे और इस सोफ्टवेयर में ऊपर दिए गये Sarchबॉक्स में या तो आप वो नाम ड़ाल सकते है, जिसका आपको विडियो चाहिए या फिर उस विडियो का एड्रस पेस्ट कर सकते हो, जिसका विडियो आप डाउनलोड करके अपने सिस्टम में सेव रखना चाहते है। मैं आपको CID प्रोग्राम का वो विडियो को डाउनलोड करके दिखा रहा हु जिसकी शूटिंग आजकल हमारे उत्तराखंड में हो रही है। पहले ऋषिकेश फिर हमारे हरिद्वार और अब मंसूरी में इसकी शूटिंग हो रही है।
 CID के फस्ट एपिसोड का यूआरएल  ये है http://www.youtube.com/watch?v=Rm8_orjNJ18 इस एड्र्स को कॉपी करे और सोफ्टवेयर खोलने के बाद सर्च बॉक्स में पेस्ट करके Youtubeसलेक्ट करने के बाद Sarchवाले बटन पर क्लीक कर दे। क्लीक करते ही आपके सामने CID का एपिसोड आ जाएगा फिर चित्र के अनुसार विडियो पर क्लीक करने के बाद निचे दिए गये Downloadबटन पर क्लीक कर दे। क्लीक करते ही आपकी विडियो डाउनलोड होना शुरू हो जायेगी।
जिसे आप चित्र के अनुसार ऊपर दिए गये Downloadsबटन पर क्लीक करके देख सकते है और इसकी डाउनलोड करने की स्पीड बहुत तेज है जिसे आप खुद देख सकते है इस तरह आप Youtube के आलावा और भी साईट से विडियो डाउनलोड करके अपने सिस्टम में सेव रख सकते है।

 विडियो के साथ साथ आप Youtube से मूवी भी डाउनलोड कर सकते है और उसे किसी भी फोर्मेट में कन्वर्ट भी कर सकते है चाहे तो MP3 के रूप में या फिर किसी और फोर्मेट में उम्मीद करता हु ये सोफ्टवेयर उन लोगो के जरुर काम का साबित होगा जो बहुत टाइम से किसी ऐसे सोफ्टवेयर की तलाश में थे जो Youtube के विडियो डाउनलोड करने के साथ साथ उसे कन्वर्ट भी कर सके।   

अपना ब्लॉग बनाये और लोगो तक अपनी जानकारिया पहुचाए

$
0
0
ब्लॉग की दुनिया एक ऐसी दुनिया है जो आपके विचारो को आपके टेलेन्ट को लोगो के सामने लाता है। जब मैंने अपना ब्लॉग बनाया था तो कभी ये नहीं सोचा है की ये ब्लॉग मुझे उन हजारो लोगो से जोड़ेगा जिन्हें मैं जानता भी नहीं।

 मैंने अपना ब्लॉग मस्ती मस्ती में ही बनाया है। जिस टाइम मैंने अपना ब्लॉग बनाया वो टाइम ऑरकुट का टाइम था। जेसे आज के टाइम में हर कोई फेसबुक का दीवाना था उस टाइम हर कोई ऑरकुट का दीवाना था। मुझे भी बहुत तगड़ा बुखार लगा था ऑरकुट का। कंप्यूटर पर नेट खोलते है सबसे पहले ऑरकुट ही खुलता था। ऑरकुट खुलते ही चेटिंग शुरू हो जाती थी जो तब तक चलती थी जब तक की सामने वाला चुप नहीं हो जाता था। ऑरकुट की वजह से मेरी लाइफ में बहुत बदलाव आये जिन्हें मैं कभी भूल ही नहीं सकता।

 ऑरकुट पर रहते रहते ही मैंने अपना ब्लॉग नवीन जी की साहयता से बनाया। उस टाइम मुझे ब्लॉग के बारे में इतना ज्ञान नहीं था। नवीन जी की हेल्प से एक ब्लॉग इंटरनेट की दुनिया में पंहुचा दिया। ब्लॉग बनाते टाइम मेरे मन में ये विचार बिलकुल भी नहीं था कि मुझे इस ब्लॉग को भारत के टॉप ब्लॉग में शामिल करना है।
आज के टाइम में मेरा ब्लॉग भारत के टॉप तकनिकी ब्लॉग में शामिल होने के साथ फ्लोवर की संख्या 700 को भी पार कर चूका है। ये वो लोग है जो अपनी मर्जी से मेरे ब्लॉग से जुड़ते है मेरे ब्लॉग को पढने वालो की लिस्ट में भारत के अलावा और भी देशो के लोग इस ब्लॉग को पढना पसंद करते है। रोज के 4000 से ज्यादा लोग मेरे ब्लॉग पर आते है जो की मेरे लिए एक ख़ुशी की बात है। मेरे ब्लॉग को पढ़ पढ़ कर बहुत से लोगो ने कमाना शुरू कर दिया है। जिनकी मेल अक्सर मेरे पास आती रहती है लोगो की ऐसी मेल पढ़ कर अच्छा लगता है।

अब तो मुझे ब्लॉग पर पोस्ट लिखने का जूनून सा हो गया है। ब्लोगिंक के आगे फेसबुक और ऑरकुट सब बेकार लगता है। अपने ब्लॉग की अलग पहचान बनाने के चक्कर में ही मैंने फेसबुक और ऑरकुट दोनों जगह से अपना अकाउंड ही डिलीट कर दिया है ताकि ब्लॉग पर रहते रहते वो सारी जानकारिया ब्लॉग पर पोस्ट कर सकू जो लोगो के काम आये। खेर अब मेरे ब्लॉग की अपनी खुद की पहचान है जो शायद लोगो के दिलो दिमाग से बहुत मुशकिल से मिट पाए।

मेरे पास अक्सर ऐसे बहुत से लोगो की मेल आती है जो अपना ब्लॉग बनाना चाहते है आज की पोस्ट उन्ही लोगो के लिए है।

ब्लॉग बनाना बहुत ही आसान है ब्लॉग बनाने के लिए आपके पास जीमेल की आईडी का होना जरुरी है अगर आपकी जीमेल की आईडी नहीं है तो आप सबसे पहले जीमेल पर अपनी आईडी बनाये।
इसके बाद  www.blogger.comखोले और चित्र के अनुसार अपनी जीमेल आईडी का पासवर्ड डाले
पासवर्ड डालने के बाद चित्र के अनुसार Continue to Bloggerपर क्लीक करे।
क्लीक करते ही आपके सामने ब्लोगर की आईडी खुल जाएगी जिसमे आपको लेफ्ट साईट दिए गये बटन New Blog पर क्लीक करना है।
क्लीक करते ही आपके सामने एक और विंडो खुलेगी जिसमे आपको अपने ब्लॉग का Titalऔर अपनी पसंद का Addressलिखने के बाद अपनी पसंद का Templateसलेक्ट करना है। टेम्पलेट सलेक्ट करने के बाद Create blogपर क्लीक करे।
 क्लीक करते ही आपके सामने आपकी पसंद का ब्लॉग बन कर तैयार हो जाएगा जिसे आप राईट साईट दिए गये बटन View blogपर क्लीक करके देख सकते है।

ब्लॉग तैयार करने के बाद इसमें आपको वो विचार या जानकारिया पोस्ट करनी है जिनके बारे में आपको पता है और आप चाहते हो की लोगो तक आपकी बात पहुचे।
अपने ब्लॉग में नयी पोस्ट करने के लिए आपको अपने ब्लॉग के टाइटल पर क्लीक करना होगा उसके बाद राईट साईट दिए गये बटन New Postपर क्लीक करना है।
क्लीक करते ही आपके सामने एक विंडो खुलेगी जिसमे बिच के खाली बॉक्स में आप अपने विचारो को लिख सकते हो, कोई विडियो या कोई फोटो भी दे सकते हो। ऊपर दिए गये Post titleमें आपको अपनी पोस्ट का टाइटल लिखना है। वाले आइकन पर क्लीक करके आप पोस्ट हिंदी में लिख सकते है। लिंकवाले बटन पर क्लीक करके आपको जिस भी जगह लिंक देना है उसे सलेक्ट करके लिंक दे सकते है। फोटोवाले आइकन पर क्लीक काके आप अपनी पोस्ट के साथ कोई फोटो भी दे सकते है।
राईट साईट में दिए गये बटन Labelsपर क्लीक करके आप अपनी पोस्ट की अलग अलग केटेगरी बना सकते है। सारी सेटिंग करने के बाद आपको ऊपर दिए गये Publishबटन पर क्लीक करना है। Publishपर क्लीक करते ही आपकी पोस्ट आपके द्वारा बनाए गये ब्लॉग पर पहुच जायेगी। जिसे आप View blogपर क्लीक करके देख सकते है।

ब्लॉग बनाने मात्र से ही आपका काम पूरा नहीं होगा अगर आप अपने ब्लॉग के साथ साथ अपनी पहचान बनाना चाहते हो तो आपको अपने ब्लॉग पर रोज कुछ न कुछ पोस्ट करना ही होगा और साथ ही साथ उसे गूगल याहू और भी बहुत से सर्च इंजन के साथ जोड़ना होगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आपके ब्लॉग तक आ सके ब्लॉग को सर्च इंजन के साथ जोड़ने का तरीका मैंने अपनी इस पोस्ट में दिया हुवा है। ब्लॉग से जुडी और भी जानकारिया आप मेरे ब्लॉग पर देख सकते हो जैसे कि
ब्लॉग को फेसबुक से जोड़ने का तरीका
ब्लॉग को वेबसाईट में बदलने का तरीका
ब्लॉग टेम्पलेट में फोटो लगाने का तरीका
और भी ब्लॉग से जुडी जानकारिया आप मेरे ब्लॉग पर देख सकते है। इस तरह आप अपना ब्लॉग बना सकते है और अपनी जानकारिया लोगो तक पंहुचा सकते है।


Google और Windows 7 की बेहतरीन बुक

$
0
0
पिछली बार मैं आपके सामने ऐसी किताबे लाया था जो हर युवा के लिए जरुरी है इन किताबो को आप यहाँ क्लीक करके देख सकते है। इन किताबो को काफी लोगो ने पसंद करा इस बार की पुस्तक कंप्यूटर से जुडी है
इस पुस्तक का नाम है गूगल भारत 
गूगल मात्र सर्च इंजन ही नहीं बल्कि उससे बढ़कर है जो ना केवल आपको सारी दुनिया की साइट्स को खोजने का मोका प्रदान करता है बल्कि इसकी साहयता से आप अपने दोस्तों के साथ चैट कर सकते है, फोटो, विडियो, डाक्यूमेंट्स आदि का आदान प्रदान भी कर सकते है, किसी एक भाषा में दिए गये टैक्स्ट, डॉक्यूमेंट या वेबपेज का अनुवाद दूसरी भाषा में कर सकते है।इस पुस्तक को पढ़कर आप गूगल को बेहतर समझेंगे और इसका अत्यधिक लाभ उठाएंगे। घर बेठे दुनिया भर की जानकारी पल भर में प्राप्त करना सीखेंगे और साथ ही साथ गूगल के द्वारा डोलर में कमाई करना भी सीखेंगे।

Books Code- 10
Books Name- गूगल भारत
Language- Hindi
MRP- 96
Availability-In Stock 

इस पुस्तक का मूल्य 96 रूपये है और शिपिंग चार्च 50 रूपये है Total 96+40=136 रूपये 
इस पुस्तक का नाम है विन्डोज 7 
 इस पुस्तक में आप मुख्य रूप से विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम के विकास, विंडोज 7 की खूबियों,  डेस्कटॉप कस्टमाईजेशन, फाइल और फोल्डर प्रबंधन, डेस्कटॉप प्रदशन, इंटरनेट एक्स्पोलर 8, विंडो सुरझा, के बारे में जानेगे

Books Code- 11
Books Name- विन्डोज 7
Language- Hindi
MRP--96
Availability-In Stock 

इस पुस्तक का मूल्य 96 रूपये है और शिपिंग चार्च 50 रूपये है Total 96+40=136 रूपये 

 बुक्स ओडर करने से पहले आपको निचे दिए गये अकाउंट में इन पुस्तको का मूल्य शिपिंग चार्च के साथ जमा करवाना होगा।या फिर आप ऑनलाइन ट्रांसवर भी कर सकते है। आप चाहें तो Airtel Moneyके द्वारा भी रूपये ऑनलाइन ट्रांसवर कर सकते है। रूपये जमा होने के बाद प्रूफ के रूप में रशीद अपने पास रखे

 Bank Name - Punjab National Bank Bank
Account Number - 4063000100117876
Account Holder Name - Mayank Bhardwaj
Beneficiary Account Type - Saving Account
IFSC Code - PUNB0406300
Branch Code- 406300

 रूपये जमा करवाने के बाद आप अपना पूरा नाम पता और मोबाइल नम्बर मेरी मेल आईडी mayankaircel@gmail.comया mayank@hinditechguru.comपर भेजे। आपकी मेल आने के एक या 2 दिन के अन्दर ही आपकी बुक्स कोरियर करवा दी जायेगी। जिसकी जानकारी आपको मेल के द्वारा और फोन पर दे दी जायेगी। बुक्स खत्म होने की दशा में आपको लगभग 1 हफ्ता इन्तजार करना पड़ सकता है। अगर बुक्स का स्टोक पीछे से ही खत्म हो जाएगा तो आपको आपके रूपये वापिस कर दिए जायेंगे। दोनों बुक्स ओडर करने पर आपको पुस्तक मूल्य के साथ शिपिंग चार्च 70 रूपये ही देना होगा।

 कुछ ऐसी पुस्तके जो बदल देगी आपकी आने वाली जिन्दगी को

शेयर बाजार से जुडी बेहतरीन बुक्स 

कंप्यूटर और मोबाइल से जुडी बेहतरीन बुक्स 


अपने सिस्टम को तेज स्पीड में खोले इस छोटी सी ट्रिक से

$
0
0
बहुत से लोग अपने कंप्यूटर के खुलने की स्पीड से परेशान रहते है। कंप्यूटर खुलते ही कुछ प्रोग्राम ऐसे होते है जो बिना कारण के ही अपने आप रन होने लगते है। उन प्रोग्राम के चलने के कारण ही सिस्टम देर से खुलता है। इनमे से कुछ प्रोग्राम ऐसे भी होते है जिनकी हमे जरूरत नहीं होती और वो सिस्टम खुलते ही हमारे सामने आ जाते है।

 आज आपके सामने इन्ही प्रोग्राम को बंद करने का तरीका बता रहा हु ताकि आप इन प्रोग्राम को बंद करके अपने सिस्टम को तेजी से खोल सको। अगर आप अपने सिस्टम की खुलने की स्पीड बढ़ाना चाहते हो तो आपको सबसे पहले Startबटन पर क्लीक करके RUNपर क्लीक करना होगा। इसके बाद आपको msconfig लिख कर ओके करना है।
Ok करते ही आपके सामने एक विंडो खुलेगी जिसमे आपको ऊपर दिए गये Startupबटन पर क्लीक करना है। जेसा आप चित्र में देख रहे है।
क्लीक करने के बाद आपके सामने वो प्रोग्राम आ जायेंगे जो आपके सिस्टम के ओन होते ही रन होना शुरू हो जाते है। इस बॉक्स में आप उन प्रोग्राम से क्लीक हटा कर वो प्रोग्राम रोक सकते है जो आपके काम के नहीं है।
क्लीक हटाने के बाद आपको ऊपर दिए गये Servicesबटन पर क्लीक करना है। क्लीक करते ही आपके सिस्टम की वो सारी Servicesआपको दिख जायेगी जो Runningमें होगी। जो आपके काम की Services नहीं है उन्हें आपको Stop करना होगा। Stopकरने से पहले निचे दिए गये बटन Hide All Microsoft Servicesपर क्लीक करना न भूले। Hide All Microsoft Servicesपर क्लीक करने के बाद आपके सामने वो Servicesआ जायेगी जिन पर से आप क्लीक हटा कर Stopकर सकते हो।
 क्लीक हटाने के बाद Ok बटन पर क्लीक करे और अपने सिस्टम को रिस्टार्ट करे जब दुबारा आपका सिस्टम ओन होगा तो आपको फर्क दिख ही जाएगा अब आपका सिस्टम पहले के मुकाबले काफी तेजी से खुलेगा।

एक बेहतरीन साईट जो आपके डेस्कटॉप को बनाएगी खूबसूरत

$
0
0
आज के टाइम में कंप्यूटर हर किसी का जरुरी हिस्सा बन चूका है। कुछ लोग बस अपना काम निपटाने के लिए ही कंप्यूटर का इस्तेमाल करना पसंद करते है, लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी है जो अपने डेस्कटॉप को सजाने सवारने में लगे रहते है। अगर आपको भी अपने डेस्कटॉप को सजाने का शोक है। तो आज आपके बिच एक ऐसी साईट ला रहा हु जिसके द्वारा आप अपने डेस्कटॉप पर बहुत से गेजेस्ट जोड़ सकते हो।

 वेसे तो इंटरनेट की दुनिया में बहुत सी ऐसी साइटे मोजूद है। जहा आपको डेस्कटॉप के लिए बहुत से ऐसे टूल मिल जायेंगे जिन्हें डाउनलोड करके आप डेस्कटॉप पर बहुत से गेजेस्ट जोड़ सकते है। लेकिन जो मैं आपको साईट का लिंक दे रहा हु वो एक बेहतरीन साईट है डेस्कटॉप के गेजेट के लिए। इस साईट पर आपको बहुत ही खुबसूरत  गेजेट मिलेंगे जिन्हें लगा कर आप अपने डेस्कटॉप को और भी खूबसूरत बना सकते हो अगर आपको यकीन ना हो तो यहाँ क्लीक करके इस बेहतरीन साईट पर जाए और कोई भी गेजेस्ट डाउनलोड करके अपने डेस्कटॉप पर लगाये। 
Viewing all 1054 articles
Browse latest View live