Quantcast
Channel: Hindi Tech Guru ki Computer duniya
Viewing all 1054 articles
Browse latest View live

Google Finder के द्वारा लापता लोगो को तलाशे

$
0
0
उत्तराखंड में हुई आपदा की खबर पूरी दुनिया में आग की तरह फेल गयी है अब तक पता नहीं कितने ही लोगो की जाने जा चुकी है हजारो लोग अभी भी केदारनाथ के साथ साथ और भी जगह फसे हुवे है कुछ लोगो का तो अता पता ही नहीं की वो है कहा।
इस साल मेरा भी विचार केदारनाथ जाने का था। केदारनाथ पर जाने के बारे में 2, 3  लोगो से पुछताझ भी करी लेकिन सही जानकारी और अच्छे साथ की वजह से कोई प्रोग्राम ही नहीं बना पाया केदारनाथ जाने का। अगर चला गया होता तो शायद मैंने भी मोझ पा लिया होता भगवान शिव जी की नगरी में। लगता है भगवान शिव जी का अभी मुंड नहीं है मुझे बुलाने का खेर अब 2 साल के बाद जब भी केदारनाथ के धाम खुलेंगे एक बार जाना जरुर है भगवान की नगरी में।
चार धाम यात्रा पर जाने वाले लोगो ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि शंकर भगवान की नगरी में उन लोगो का सामना प्राक्रतिक आपदा से होने वाला है। एक ऐसी आपदा जिसने ना जाने कितनी जिंदगियो को लील लिया हजारो जिन्दगिया अभी भी फसी हुई है फसे हुवे लोगो को अभी भी आस है की वो सकुशल अपने घर पहुच जाए।
प्रक्रति का इतना खोफनाक रूप उत्तराखंड के लोगो ने पहली बार देखा। शंकर भगवान के धाम केदारनाथ में मंदिर को छोड़ कर बाकी सब तहस नहस हो गया। ऐसा लगता है शायद भगवान शंकर ही नहीं चाहते की उनकी नगरी में इतने आशियाने ना बने जहा लोग आ कर बुरे काम करते है। लोगो ने भी अति करी हुई है
जिस दिन ये प्राक्रतिक घटना हुई है उससे एक दिन पहले ही केदारनाथ के लोगो ने केदारनाथ के पास एक सिद्ध पीठ सती के मंदिर का स्थान बदल दिया था। स्थान बदलने के अगले दिन ही शिव भगवान ने अपना गुस्सा दिखा दिया। भारी बारिश और बाढ़ के बाद वो सिद्ध पीठ मंदिर अपनी जगह वापिस आ गया अब वहा केदारनाथ मंदिर और उस सिद्ध पीठ मंदिर के अलावा कुछ नहीं बचा। लोग अपने फायदे के लिए भगवान तक को नहीं छोड़ रहे है भगवान के नाम पर ही पता नहीं कितना पैसा जमा कर रहे है...........
हमारी देश की सेना अभी भी लोगो को बचाने में लगी हुई है। भगवान से प्राथना करता हु कि वो लोग सकुशल अपने घर पहुच जाए जो जिन्दा बच कर जिन्दगी और मोत से लड़ रहे है। इस भयानक आपदा में खोए हुवे लोगो की जानकारी देने के लिए गूगल ने पर्सन फाइंडर नामक एक ऐप्लिकेशन पेश किया है। जिसे आप यहाँ क्लीक करके देख सकते है। गूगल की इस सर्विस के द्वारा लापता हुवे लोगो की जानकारी हासिल हो सकती है।इसके सर्च बॉक्स में आप नाम डाल कर लापता लोगो की जानकारी हासिल कर सकते हो। अगर आपके पास भी लापता लोगो की कोई जानकारी है तो आप भी इस ऐप्लिकेशन के द्वारा उन लोगो की जानकारी दे सकते है। 

विंडो 8 में लगाये विंडो 7 जैसा स्टार्ट बटन

$
0
0
जब से विंडो 8 आई है हर कोई उसका दीवाना हो गया है। लेटेस्ट लेपटॉप में भी विंडो 8 डली हुई आ रही है वेसे तो विंडो 8 को हर कोई ओपरेट कर लेता है लेकिन बहुत से लोगो को विंडो 8 के स्टार्ट बटन को लेकर परेशानी आती है। विंडो 8 में स्टार्ट बटन थोडा हट कर है बहुत से लोगो को उसका स्टार्ट मेन्यु पसंद नहीं आता।
 आज की पोस्ट उन्ही लोगो के लिए है। आज की पोस्ट के जरिये आप लोगो को एक ऐसा टूल दे रहा हु जिसे डालने के बाद आपकी विंडो 8 का स्टार्ट मेनू विंडो 7 के स्टार्ट मेन्यु की तरह हो जाएगा आप यहाँ क्लीक करके उस टूल को डाउनलोड कर सकते है। डाउनलोड करने के बाद इसे इंस्टाल करे और विंडो 8 स्टार्ट बटन को विंडो 7 जेसे स्टार्ट बटन में बदल दे। 

एक बेहतरीन साईट जो आपको देगी शोपिंग के साथ साथ फ्री मोबाइल रिचार्च करने की आजादी

$
0
0
अक्सर मैं अपने ब्लॉग पर पैसा लाइव से जुडी पोस्ट देता रहता हु जिसके द्वारा आप पैसा कमा सकते है। बहुत से लोगो की मेरे पास अक्सर मेल आती है की ये साईट फ्रोड है। इसके द्वारा दिए गये चेक केश नहीं होते। मुझे उन लोगो की बातो पर यकीन नहीं होता था। होता भी केसे पैसा लाइव से 500 रूपये के 2 चेक मैं केश करवा चूका हु।
खेर इस बार लोगो की सच्चाई जानने के लिए कुछ दिन पहले ही अपने ब्लॉग पर पैसा लाइव की एक ऐसी ट्रिक दी जिसके द्वारा आप बहुत जल्दी ही इस साईट से पैसा कमा सकते थे। इस ट्रिक का इस्तेमाल बहुत लोगो ने करा। पैसा लाइव वाली इस पोस्ट में दिए गये लिंक से बहुत से लोग मेरी आईडी से जुड़े 5 दिन के अन्दर ही मेरी पैसा लाइव आईडी का बेलेंस हजार रूपये से ऊपर पहुच गया। 1300 रूपये का बेलेंस होने के बाद मैंने Payment Requests पर क्लीक करके अप्लाई करा। मुझे उम्मीद तो थी की चेक आएगा लेकिन ऐसी उम्मीद नहीं थी की जो चेक आएगा वो मेरे किसी काम का नहीं होगा।
खेर पैसा लाइव से मेरा चेक आ गया जिसे आप ऊपर देख सकते है। इस चेक के लिए अप्लाई मैंने उसी दिन करा था जो तारीख चेक पर लिखी है। ये चेक 3 महीने तक वेलिट था अगर ये चेक मुझे Payment Requests करने के 2 महीने बाद या 5 दिन पहले भी मिलता तो इसको मैं केश करवा सकता था।

 लेकिन ये चेक मुझे 18-06-13 को मिला और इस चेक की समाप्ति की तारीख 15-06-13 को ही खत्म हो गयी थी। इस चेक को मैं बेंक लेकर गया था लेकिन उन्होंने इसकी तारीख देख कर इसे केश करने से मना कर दिया अब तो मुझे भी यकीन हो गया है की पैसा लाइव की साईट कुछ हद तक फ्रोड है खेर कोई नहीं और भी ऐसी साइटे है जो फ्रोड नहीं है।
अब आपको एक ऐसी साईट के बारे में बताता हु जो फ्रोड नहीं है। इस साईट के बारे में मैं पहले भी अपनी एक पोस्ट में बता चूका हु। इस साईट के द्वारा अब तक मैं 1500 से ऊपर कमा चूका हु।

 ये साईट आपको ऐसी सुविधा देती है जो शायद आपको कही ना मिले। इस साईट के द्वारा आप चाहे तो अपना या किसी का भी मोबाइल रिचार्च कर सकते है या फिर आप जमा हुई रकम की शोपिंग कर सकते हो या फिर उस रकम को अपने बेंक अकाउंड में ट्रांसवर करवा सकते है। मैं इस साईट के द्वारा दिनों काम कर चूका हु इस साईट से मैंने लगभग 700 रूपये का रिचार्च लोगो के मोबाइल पर करा है। इस साईट पर जमा रूपये से शोपिंग भी कर चूका हु और 500 रूपये अपने अकाउंड में ट्रांसवर भी करवा चूका हु जिसका प्रूफ मैं आपको निचे दे रहा हु।
ये वो चेक है जो मुझे इसी हफ्ते मिला 2 दिन पहले मैं इसे केश भी करवा चूका हु। इस साईट पर जब मैंने रूपये ट्रांसवर करने के लिए अप्लाई करा था तब मुझे बिलकुल भी उम्मीद नहीं थी कि ये रूपये मुझे चेक के रूप में मिलेंगे।
अप्लाई करने के एक हफ्ते बाद मेरे पास इस साईट से फोन आया उन्होंने मुझ से पूरी जानकारी ली। मेरा एड्र्स मेल के द्वारा माँगा एड्र्स देने के एक हफ्ते के बाद ही ये चेक मेरे पास आ गया। चेक के साथ एक लेटर भी आया जिसमे इनके कान्टेक्ट नम्बर भी दिए गये है। मेरी नजर में ये साईट बहुत ही बेहतरीन साईट है क्युकी जितनी Earning मैंने इस साईट से करी है उतनी इतने कम समय में किसी और साईट से नहीं करी। इस साईट पर बस लोगो को जोड़ना है जितने लोग जुड़ते जायेंगे उतने रूपये आपकी आईडी में जुड़ते जायेंगे अपनी आईडी का लिंक आप चाहो तो अपने ब्लॉग पर या फिर फेसबुक पर भी शेयर कर सकते हो। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आपकी आईडी से जुड़ सके। इनके जुड़ने पर ही आपको फायदा होगा जो मेरी आईडी का लिंक है वो मैंने अपने ब्लॉग पर ही दिया जिस पर क्लीक करके लोग जुड़ते है।तो देर किस बात की यहाँ क्लीक करके रजिस्टर करे और मजा ले ऑनलाइन Earning का शोपिंग का और मोबाइल के फ्री रिचार्च का। 

स्वामी रामदेव जी के योग चित्रों सहित

$
0
0
मेरे द्वारा दी जा रही पुस्तके लोगो को काफी पसन्द आ रही है। मै भी आप लोगो के बिच ऐसी ही पुस्तके लाता हू जिन्हे पढ़कर आपको फायदा ही होगा जैसा कि मैने पहले ही बता दिया कि आप लोगो के बिच हर तरह की पुस्तके लाउंगा। इस बार मै आपके बिच बाबा रामदेव जी की ऐसी किताब ला रहा हू जिसके द्वारा रामदेव जी ने चित्रों सहीत हर उस योग क्रिया के बारे मे बताया हुआ है। जिसे करने के बाद आपके बहुत से रोग दूर हो जाएंगे हरिद्वार मे स्थित रामदेव जी के आश्रम मे रोज हजारो लोग एक साथ बैठकर उने द्वारा बताए गये योग करके अपनी शरीर की परेशानीयो से छूटकारा पाते है इस किताब मे रामदेव जी के योग चित्रो सहीत विधी पुर्वक बताए गए है। जिन्हे आप अपने घर बैठकर आराम से कर सकते है।
Books Code- 12
Books Name- योग साधना एवं योग चिकित्सा रहस्य
Language- Hindi
MRP--125
Availability-In Stock 

इस पुस्तक का मूल्य 125 रूपये है और शिपिंग चार्च 50 रूपये है Total 125+50=175 रूपये

बुक्स ओडर करने से पहले आपको निचे दिए गये अकाउंट में इन पुस्तको का मूल्य शिपिंग चार्च के साथ जमा करवाना होगा।या फिर आप ऑनलाइन ट्रांसवर भी कर सकते है। आप चाहें तो Airtel Moneyके द्वारा भी रूपये ऑनलाइन ट्रांसवर कर सकते है। रूपये जमा होने के बाद प्रूफ के रूप में रशीद अपने पास रखे

Bank Name - Punjab National Bank Bank 
Account Number - 4063000100117876 
Account Holder Name - Mayank Bhardwaj 
Beneficiary Account Type - Saving Account 
IFSC Code - PUNB0406300 
Branch Code- 406300

 रूपये जमा करवाने के बाद आप अपना पूरा नाम पता और मोबाइल नम्बर मेरी मेल आईडी mayankaircel@gmail.comया mayank@hinditechguru.comपर भेजे। आपकी मेल आने के एक या 2 दिन के अन्दर ही आपकी बुक्स कोरियर करवा दी जायेगी। जिसकी जानकारी आपको मेल के द्वारा और फोन पर दे दी जायेगी। बुक्स खत्म होने की दशा में आपको लगभग 1 हफ्ता इन्तजार करना पड़ सकता है। अगर बुक्स का स्टोक पीछे से ही खत्म हो जाएगा तो आपको आपके रूपये वापिस कर दिए जायेंगे।

 कुछ ऐसी पुस्तके जो बदल देगी आपकी आने वाली जिन्दगी को

शेयर बाजार से जुडी बेहतरीन बुक्स

कंप्यूटर और मोबाइल से जुडी बेहतरीन बुक्स 

 Google और Windows 7 की बेहतरीन बुक 

Required field must not be blank मैसेज को हटाने का तरीका

$
0
0
ब्लोगिंग का भूत आजकल हर किसी को सवार है लोगो का अधिकतर टाइम ब्लॉग की पोस्ट लिखने में ही गुजरता है। मेरे ऊपर भी आजकल ब्लोगिंग का भुत सवार है। बस सुबह उठते ही ब्लॉग खोलकर कुछ ना कुछ लिखता ही रहता हु लेकिन पिछले दो दिन से ब्लॉग की दुनिया में एक समस्या देखने को मिल रही है।

ये समस्या है नयी पोस्ट लिखने के लिए जब मैं न्यू पोस्ट पर कुछ लिखने की कोशिस करता हु तो ये मैसेज Required field must not be blankआ जाता है जिसकी वजह से पोस्ट सेव ही नहीं हो पाती और ना ही पब्लिश हो पाती है पिछले दो दिन में इस मेसेज को दूर करने के लिए मैंने हर विंडो पर पोस्ट लिखने की कोशिस करके देख लिया हर वेब बाउजर का इस्तेमाल करके देख लिया लेकिन समस्या का समाधान नहीं निकला।
 लेकिन आज सुबह उठते ही पूरी तेयारी के साथ गूगल देवता की शरण में जाकर इस समस्या का समाधान खोज ही लिया. इस Required field must not be blankमैसेज को दूर करने का बस एक छोटा सा ही तरीका है।
मुझे लगता है आप में से बहुत लोग भी इस समस्या से दो चार हो रहे होंगे। अगर आप ब्लॉग पोस्ट की इस समस्या से छुटकारा पाना चाहते है, तो आपको बस नयी पोस्ट लिखने से पहले उसका टाइटल लिखना होगा। टाइटल लिखने के बाद आप पोस्ट के अन्दर कुछ भी लिखे कोई एरर मैसेज नहीं आएगा चाहे तो अजमा कर देखे। 

एक से बढ़कर एक मुवी डाउनलोड करे ओरिजनल प्रिंट में

$
0
0
बहुत टाइम के बाद अपने ब्लॉग पर कोई मूवी दे रहा हु। इस बार भी आपके लिए होलीवूड की कुछ बेहतरीन मूवी लाया हु, जो सस्पेंस और थ्रिरल से भरी हुई है। इन्हें देखकर आपको बहुत मजा आएगा। ये मूवी ओरिजनल प्रिंट के साथ साथ हिंदी में है।
इन मूवी को डाउनलोड करने से पहले इनका ट्रेलर इंग्लिश में आप यूट्यूब पर देख सकते है। ट्रेलर देखने के बाद अपनी पसंद के अनुसार इन्हें डाउनलोड कर सकते है। मूवी को डाउनलोड करने का तरीका मैंने अपनी इस पोस्ट में दिया हुवा है। और इन्हें हिंदी में देखने का तरीका अपनी इस पोस्ट में दिया हुवा है। निचे इन मूवी के डाउनलोड लिंक दे रहा हु जिन पर क्लीक करके आप इन्हें डाउनलोड कर सकते हो।

गैम के दीवानों के लिए एक बेहतरीन गैम

$
0
0
बहुत टाइम के बाद अपने ब्लॉग पर कोई गेम दे रहा हु। बहुत ही जल्दी और भी गेम आप लोगो के बिच लाऊंगा। आज का जो गैम है वो बहुत ही बेहतरीन गेम है। अगर आप गैम खेलने के दीवाने हो तो इस गैम को खेल कर देखो, आपके गैम खेलने का मजा दुगना हो जाएगा।
 एक्सन से भरा ये गेम आपको जरुर पसंद आएगा। इस गैम का विडियो मैं निचे दे रहा हु अगर आपका विडियो देखकर गैम खेलने का मन करे तो यहाँ क्लीक करके आप इस गेम को डाउनलोड कर सकते है। ये एक टोरांट फाइल है टोरांट फाइल से मूवी और गैम डाउनलोड करने का तरीका मैंने अपनी इस पोस्ट में दिया हुवा है 

System restore करके अपनी विंडो की हर परेशानी को दूर करे

$
0
0
कंप्यूटर पर काम करते करते कुछ न कुछ परेशानी आ ही जाती है। वायरस की वजह से या फिर किसी और वजह से इन परेशानियों को दूर करने के लिए अक्सर लोग अपने सिस्टम को फोर्मेट कर देते है। लेकिन जैसा मैं पहले भी बता चूका हु की हर समस्या का समाधान फोर्मेट करना नहीं होता। बहुत सी ऐसी ट्रिक होती है जिसे करने के बाद आप अपने सिस्टम को पहले जेसा कर सकते है। एक ऐसी ही ट्रिक के बारे में आपको आज की पोस्ट के जरिये बता रहा हु की आप बिना फोर्मेट करे अपनी विंडो की समस्या को केसे दूर कर सकते हो।

 विंडो में बहुत से ऐसे ओप्शन्स होते है। जो आपके बहुत काम आते है लेकिन बहुत से लोगो को उन ओप्शन्स के बारे में पता नहीं होता। जिसकी वजह से वो लोग विंडो को फोर्मेट कर देते है। एक ऐसा ही ओप्सन्स System restoreके नाम से विंडो में होता है। जिसका लोग इस्तेमाल ही नहीं कर पाते।

 आज की पोस्ट के जरिये आप लोगो को System restoreके बारे में बता रहा हु। ये एक बेहतरीन सर्विस है आपकी विंडो की। जिसका इस्तेमाल करके आप अपनी विंडो को पहले जेसा कर सकते है। जब भी आपके सिस्टम में कोई परेशानी आये या फिर कोई सेटिंग बिगड़ जाए या आपने अपना कोई डाटा गलती से डिलीट कर दिया हो तो System restoreचलाए और अपनी सारी परेशानियों को दूर करे।

 मैं अक्सर System restoreवाले ओप्सन्स का इस्तेमाल करता हु। इसका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है।  विंडो XP के लिए अपने सिस्टम को रिस्टार्ट करे और किबोर्ड से F8का बटन दबा कर अपने सिस्टम को सेफ मोड़ में खोले।
इसके बाद चित्र के अनुसार Start- Programs- Accessories- System Tools- System Restoreपर क्लीक करे।
इसके बाद चित्र के अनुसार Restore my computer to an earlier time पर क्लीक करके Nextपर क्लीक कर दे।
Next पर क्लीक करने के बाद आपके साने एक विंडो खुलेगी जेसा आप ऊपर चित्र देख रहे है आप लेफ्ट साईट दिए गये कलेंडर में किसी भी उस बोल्ड तारिक को सलेक्ट कर सकते है जिस तारीख में आपको सिस्टम रिस्टोर करना है तारीख सलेक्ट करने के बाद राईट साईट वाले बॉक्स में System Checkpoint वाले ओप्सन्स पर क्लीक करके Next पर क्लीक कर दे। Next पर क्लीक करते ही आपका सिस्टम रिस्टार्ट होकर रिस्टोर होना शुरू हो जाएगा। रिस्टोर होने के बाद विंडो दुबारा खुलेगी और आपकी हर वो परेशानी दूर हो जायेगी जो किसी सोफ्टवेयर, सेटिंग या फिर वायरस की वजह से आई होगी।
ये ट्रिक विंडो XP के लिए बताई है मैंने अगर आप विंडो 7 में सिस्टम रिस्टोर करना चाहते है तो आपको स्टार्ट बटन पर क्लीक करके सर्च बॉक्स में Restore लिखना होगा इसके बाद चित्र के अनुसार System Restore वाले ओप्सन्स को सलेक्ट करे ऊपर दी गई ट्रिक करनी है।
System Restore विंडो की वो सर्विस है जो आपके उस टाइम बहुत काम आएगी जब आपका सिस्टम वायरस की वजह से या किसी सोफ्टवेयर की वजह से हेंग होने लगता या या फिर सिस्टम खुलता ही नहीं।


तंत्र मंत्र से जुडी बेहतरीन पुस्तके

$
0
0
इस हफ्ते की पुस्तके तंत मंत्र से जुडी है। तंत्र की शक्ति हमारी जीवन शक्ति है। तंत्र में कडे नियम एवं कड़े अनुशासन का आवश्यक विधान है। आज हमारी प्राचीन विद्याये विज्ञापनों के जाल और शहरी चकाचोंध में फसती जा रही है। आये दिन अखबारों में तंत्र मन्त्र से जुड़े विज्ञापन छपते रहते है। कुछ लोग तो बिना तंत्र मन्त्र की जानकारी हुवे बिना भी लोगो को पागल बनाने में लगे रहते है। यह सच है की तंत्र विद्या में देविया शक्ति होती है। इन पुस्तक के जरिये आपको इन शक्तियों के बारे में पता चलेगा जिनके जरिये आप अपने जीवन में बदलाव ला सकते है। इन पुस्तको को पढने के बाद इन पुस्तको में दिए गये मंत्रो के द्वारा बहुत से बदलाव अपनी जिन्दगी में ला सकते है। हर पुस्तक के नाम और कोड मैं निचे दे रहा हु।
Books Code- 13
Books Name- धन कुबेर केसे बने
Language- Hindi
MRP--60
Availability-In Stock 

इस पुस्तक का मूल्य 60 रूपये है और शिपिंग चार्च 40 रूपये है Total 60+40=100 रूपये 
Books Code- 14
Books Name- घरेलू समस्याओ के टोटके
Language- Hindi
MRP--60
Availability-In Stock 

इस पुस्तक का मूल्य 60 रूपये है और शिपिंग चार्च 40 रूपये है Total 60+40=100 रूपये 
Books Code- 15
Books Name- यंत्र शक्ति से कष्ट मुक्ति
Language- Hindi
MRP--60
Availability-In Stock 

इस पुस्तक का मूल्य 60 रूपये है और शिपिंग चार्च 40 रूपये है Total 60+40=100 रूपये 
Books Code- 16
Books Name- रोग निवारण के अचूक टोटके
Language- Hindi
MRP--60
Availability-In Stock 

इस पुस्तक का मूल्य 60 रूपये है और शिपिंग चार्च 40 रूपये है Total 60+40=100 रूपये 

Books Code- 17
Books Name- रामबाण टोटके
Language- Hindi
MRP--60
Availability-In Stock 

इस पुस्तक का मूल्य 60 रूपये है और शिपिंग चार्च 40 रूपये है Total 60+40=100 रूपये 
Books Code- 18
Books Name- नवरत्नों के चमत्कार
Language- Hindi
MRP--60
Availability-In Stock

इस पुस्तक का मूल्य 60 रूपये है और शिपिंग चार्च 40 रूपये है Total 60+40=100 रूपये 
Books Code- 19
Books Name- व्यवसाय में सफलता के टोटके
Language- Hindi
MRP--60
Availability-In Stock 

इस पुस्तक का मूल्य 60 रूपये है और शिपिंग चार्च 40 रूपये है Total 60+40=100 रूपये 

बुक्स ओडर करने से पहले आपको निचे दिए गये अकाउंट में इन पुस्तको का मूल्य शिपिंग चार्च के साथ जमा करवाना होगा।या फिर आप ऑनलाइन ट्रांसवर भी कर सकते है। आप चाहें तो Airtel Money के द्वारा भी रूपये ऑनलाइन ट्रांसवर कर सकते है। रूपये जमा होने के बाद प्रूफ के रूप में रशीद अपने पास रखे

 Bank Name - Punjab National Bank Bank
Account Number - 4063000100117876
Account Holder Name - Mayank Bhardwaj
Beneficiary Account Type - Saving Account
IFSC Code - PUNB0406300
Branch Code- 406300

 रूपये जमा करवाने के बाद आप अपना पूरा नाम पता और मोबाइल नम्बर मेरी मेल आईडी mayankaircel@gmail.com या mayank@hinditechguru.com पर भेजे। आपकी मेल आने के एक या 2 दिन के अन्दर ही आपकी पुस्तक कोरियर करवा दी जायेगी। जिसकी जानकारी आपको मेल के द्वारा और फोन पर दे दी जायेगी। पुस्तक खत्म होने की दशा में आपको लगभग 1 हफ्ता इन्तजार करना पड़ सकता है। अगर बुक्स का स्टोक पीछे से ही खत्म हो जाएगा तो आपको आपके रूपये वापिस कर दिए जायेंगे।

दो बुक ओडर करने पर शिपिंग चार्च = 60 रूपये 
दो से ज्यादा बुक ओडर करने पर शिपिंग चार्च = 100 रूपये 
अगर आप अलग अलग केटेगरी जेसे कंप्यूटर से जुडी बुक या लाइफ से जुडी बुक या शेयर मार्किट से जुडी बुक मांगना चाहते हो तो हर बुक का 20 रूपये शिपिंग चार्च एक्स्ट्रा देना होगा।

स्वामी रामदेव जी के योग चित्रों सहित

कुछ ऐसी पुस्तके जो बदल देगी आपकी आने वाली जिन्दगी को

 शेयर बाजार से जुडी बेहतरीन बुक्स

 कंप्यूटर और मोबाइल से जुडी बेहतरीन बुक्स

 Google और Windows 7 की बेहतरीन बुक 

अपने ब्लॉग के टाइटल को बनाए रंग बिरंगा इस HTML कॉड से

$
0
0
ब्लॉग को सजाने के लिए बहुत से ऐसे HTML कॉड है। जिन्हें लगा कर आपका ब्लॉग और खुबशुरत लगने लगता है। आज मैं आपको एक ऐसे ही कॉड के बारे में बता रहा हु। जिसे आप अपने ब्लॉग पर लगा कर उसे और खुबशुरत बना सकते है।

 ये कॉड मैं अपने ब्लॉग पर भी लगाया हुवा है। आप मेरे ब्लॉग के किसी भी टाइटल पर माउस लेकर जाओगे तो वो टाइटल रंग बदलने लगता है। अक्सर बहुत से लोगो की मेरे पास मेल आती है। उन्हें इसके बारे में जानकारी चाहिए होती है की ये टाइटल रंग केसे बदलते है। आज की पोस्ट के जरिए वो अपने ब्लॉग में भी ये कॉड लगा कर रंग बदलने वाला इफेक्ट अपने ब्लॉग में दे सकते है।

अगर आप भी टाइटल के रंग बदलने वाला कॉड अपने ब्लॉग में लगाना चाहते है तो इसे अपने ब्लॉग में लगाने के लिए ब्लॉगर अकाउंट में लोग इन करें।

लेआउट पर क्लिक करें page elementपर जायें

Add a Gadgetपर क्लिक कर HTML/JavaScriptचुने

अब निचे दिया गया कोड कॉपी करके उस बॉक्स में पेस्ट कर सेव कर दें

अब सेव करें और आपका विजेट तैयार है। 


इस छोटी सी ट्रिक और टूल से वायरस की वजह से हिडन हुई फाइल को वापिस लाये

$
0
0
अक्सर आप लोगो के बिच ऐसी ट्रिक लाता हु जो आप लोगो के बहुत काम आ सकती है। आज भी एक ऐसी ट्रिक आप लोगो के बिच ला रहा हु, जिसकी जरूरत शायद आज के टाइम में हर किसी को है।

 कंप्यूटर में वायरस की वजह से अक्सर हमारी पेन ड्राइव या मेमोरी कार्ड में से डाटा गायब (हिडन) हो जाता है। जिसकी वजह से हम लोगो को बहुत परेशानी हो जाती है। कुछ लोग इन हिडन फाइल को खोलने में कामयाब हो जाते है। लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी है जो इन हिडन फाइल को नहीं खोल पाते। आज की ट्रिक के जरिये अब हर कोई उन हिडन फाइल को खोल पायेगा जो वायरस के अटेक की वजह से हिडन हो जाती है।
सबसे पहले आप पेन ड्राइव अपने सिस्टम के USB पोर्ट में लगाये।
अब स्टार्ट बटन पर क्लीक करके Runपर क्लीक करे। Runपर क्लीक करने के बाद बॉक्स में cmd लिखे जेसा आप ऊपर चित्र में देख रहे है।
इसके बाद MY Computer  खोलकर कर अपनी पेन ड्राइव का एड्र्स चेक करे। जेसे आप मेरी पेन ड्राइव का एड्र्स ऊपर दिए गये चित्र में देख रहे है।
अब आपको खुली हुई डोस विंडो में उस एड्र्स को ऊपर दिए गये चित्र के अनुसार लिखकर Enterदबाना है।
ड्राइव लेटर लिखने के बाद आपको  attrib -s -h /s /d *.*लिखना है। जेसा आप ऊपर चित्र में देख रहे है। attrib -s -h /s /d *.*लिखने के बाद Enterका बटन तबाए Enterदबाते ही आपकी फाइल दिखना शुरू हो जायेगी। जिसे आप MY Computerमें जाकर पेन ड्राइव खोल कर देख सकते है।

 ये तो थी ट्रिक Dos के द्वारा हिडेन फाइल वापिस लाने की अब आपको एक ऐसे छोटे से 156 KB के टूल का लिंक भी दे रहा हु जिसके द्वारा आप हिडेन फाइल को वापिस ला सकते है
इस टूल को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे। डाउनलोड करने के बाद इस टूल को ओपन करे। इसके बाद राईट साईट दिए गये आइकन पर क्लीक करके उस ड्राइव को सलेक्ट करे जिस ड्राइव की आपको हिडेन फाइल वापिस लानी है। सलेक्ट करने के बाद ok पर क्लीक कर दे। ok करते ही आपकी सारी हिडन फाइल वापिस आ जाएगी। जिसे आप MY Computer में जाकर ड्राइव ओपन करके देख सकते है।

इस तरह आप वायरस की वजह से हिडन हो गयी फाइल को वापिस ला सकते है 

इस पोस्ट के जरिये करे भगवान शंकर को खुश

$
0
0
कल यानि मंगलवार की सुबह सूर्य की पहली किरण के साथ श्रावण मास यानी सावन के मोसम का स्पर्श प्रथ्वी से होगा जिसके कारण सूर्ये की तपिश से राहत मिलेगी साथ ही प्रक्रति की, जीवन की, पोधो, जीव जन्तुयो की नयी धुन शुरू हो जायेगी।
आग बरसाते आकाश में धुमडते, गरजते बदलो से बरसाती पानी की बोझारे, बर्फानी बुँदे न केवल तपती देह में सनसनाती तूफानी ताजगी का संचार करेगी बल्कि पेड़ पोधे भी नयी रंगत के साथ इठलाने लगेंगे। कहा जाता है की अगर इस मास की प्रथम वर्षा का जल अपने निवास में रखा जाए तो उसके प्रभाव से अनेक कष्टों का निवारण होता है तथा साझात माँ गंगा का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है। 
वर्ष के बारहों महीनो में सावन महीने का सबसे अलग महत्व है। यह महिना देवाधिदेव भगवान शिव जी को सबसे ज्यादा प्रिय है। यह महिना सभी व्रत तथा धर्म का रूप है सावन में सोमवार का विशेष महत्व है। सावन महीने के प्रथम सोमवार से शुरू कर निरंतर किये जाने वाला व्रत सभी मनोकामनाए पूरी करता है।
हम में से बहुत से लोग ऐसे भी है जिन्हें ज्ञान ही नहीं होता की सावन के महीने में शिव की पूजा केसे की जाए। सच पूछो तो मुझे भी ज्ञान नहीं शिव जी की पूजा का। इसी ज्ञान की तलाश में मैं गूगल देवता की शरण में गया गूगल देवता ने मुझे मेरे मन के मुताबिक उस ब्लॉग का लिंक दिया जिस पर जाकर मुझे हर वो शिव जी की पूजा की जानकारी मिली जिसे मैं बहुत दिनों से खोज रहा था सावन का महिना शुरू होने से पहले मेरे लिए किसी वरदान से कम नहीं है ये ब्लॉग।

 इस ब्लॉग से मैंने बस एक ही मेग्जिन डाउनलोड करी उसी मेग्जिन में मुझे हर सवाल का जवाब मुझे मिल गया अगर आपको भी वो मेग्जिन डाउनलोड करनी है तो आप यहाँ क्लीक करके उस मेग्जिन को डाउनलोड कर सकते है। या फिर सीधे यहाँ क्लीक करकेउस ब्लॉग पर आकर मेग्जिन डाउनलोड कर सकते है।

शिव जी से जुडी और भी बाते आपको इस ब्लॉग पर मिल जायेगी जिनके लिंक में निचे दे रहा हु।

1 से 14 मुखी रुद्राक्ष धारण करने से लाभ (भाग:1)

रुद्राक्ष धारण करना क्यों कल्याणकारी हैं?

रुद्राक्ष की उत्पत्ति 

रुद्राक्ष शक्ति विशेष (गुरुत्व ज्योतिष दिसंबर- 2011)

महामृत्युंजय अकाल मृत्यु एवं असाध्य रोगों से मुक्ति

शिवस्तोत्र से रोग, कष्ट-दरिद्रता का निवारण

शिव पार्वती और कामदेव (होली से जुड़ी पौराणिक कथा-भाग:2)

शिव के दस प्रमुख अवतार

शिव पंचदेवों में देवो के देव महादेव हैं।

रुद्राभिषेक से कामनापूर्ति

रुद्राक्ष धारण से कामनापूर्ति

शिव पुराण कि महिमा

शिवपूजन से नवग्रह शांति

शिव पूजन में कोन से फूल चढाएं?

शिव पूजन से कामना सिद्धि

कैसे करें शिव का पूजन

शिवलिंग के विभिन्न प्रकार व लाभ

शिवलिंग पूजा का महत्व क्या हैं?

शिव उपासना का महत्व

सोलह सोमवार व्रतकथा

क्यों शिव को प्रिय हैं बेल पत्र?

साक्षात ब्रह्म हैं शिवलिंग

सोमवार व्रत से भौतिक कष्ट दूर होते हैं

श्रावण सोमवार व्रत कैसे करें? 

श्रावण मास प्रथम सोमवार

महामृत्युंजय मंत्र जाप कब करें? 

द्वादश ज्योतिर्लिंग स्तोत्रम् 

ज्योतिष शास्त्र और शिवरात्रि 

शिव स्तुति 

शिवरात्रि पूजन विधान 

शिवजी की आरती (शिव आरती -१) 

महाशिवरात्रि महत्व 

शिवरात्रि व्रत का लाभ 

शिव मंत्र 

महाशिव रात्रि विशेष 

शिव तांडव स्तोत्र 

महामृत्युंजय मंत्र

उम्मीद है मेरी इस पोस्ट से इस बार के सावन में की गयी शिव जी की पूजा से आपकी हर मनोकामनाए पूरी होगी।

                         ॐ नमः शिवायः 

इस ट्रिक से अपने सिस्टम को खोले तेजी से

$
0
0
कंप्यूटर पर बहुत सी ऐसी सेटिंग होती है जिसे करने के बाद आप अपने सिस्टम में तेजी ला सकते हो जो लोग विंडो XP का इस्तेमाल करते है उनको अक्सर इस प्रोब्लम्ब से रोज ही सामना करना पड़ता है ये प्रोब्लम्ब है विंडो के देर से खुलने की आज की पोस्ट उन्ही लोगो के लिए है जो अपने सिस्टम को देर से खुलने की वजह से परेशान है

अगर आप अपनी विंडो को तेजी से खोलना चाहते है तो सबसे पहले आपको निचे दिए गये वर्ड को नोटपैड में लिखना होगा

delc:\windows\prefetch\ntosboot-*.* /q

ये लिखने के बाद इसे किसी भी नाम से .batलगा कर सेव कर दे जेसे मैंने इस फाइल को xpboot.batनाम से सेव करा हुवा है इस फाइल को सेव करने के बाद आपको स्टार्ट बटन पर क्लीक करके gpedit.msc लिखना है. gpedit.mscलिखने के बाद okकरे
okकरते ही आपके सामने एक विंडो खुल जायेगी जिसमे आपको चित्र के अनुसार Windows Settingsपर क्लीक करने के बाद Scripts (Startup/Shutdown)पर क्लीक करना है क्लीक करने के बाद आपके सामने 2 ओप्शन्स आयेंगे
जिसमे से आपको Shutdownवाले ओप्सन्स पर डबल क्लीक करना है डबल क्लीक करने के बाद चित्र के अनुसार Addपर क्लीक करे Browseपर क्लीक करके उस नोटपैड फाइल को addकरे जिसे आपने .batलगा कर सेव करा था फाइल addकरने के बाद ओके कर दे
इसके बाद स्टार्ट बटन पर क्लीक करके Runपर क्लीक करे और devmgmt.mscलिखे इसके बाद चित्र के अनुसार Primary IDE Channelपर क्लीक करने के बाद Advanced Settingsपर क्लीक करे फिर Device Typeवाले ओप्सन्स में Noneको सलेक्ट करके ओके कर दे
इसके बाद Secondary IDE Channelपर क्लीक करने के बाद Advanced Settingsपर क्लीक करे फिर  Device Typeवाले ओप्सन्स में Noneको सलेक्ट करके ओके कर दे

अब अपने सिस्टम को रिस्टार्ट करे आपको अपने सिस्टम की स्पीड में बदलाव खुद ही पता चल जाएगा ये ट्रिक करने के बाद आपकी विंडो पहले के मुकाबले बहुत तेजी से खुलेगी

Send free SMS to your friends & get recharges for sending sms's to your friends

फ्री में मोबाइल रिचार्च करे SMS करे और फ्री गिफ्ट पाए

$
0
0
इंटरनेट की दुनिया में बहुत सी ऐसी साइटे मोजूद है जो सच में बड़े काम की साइटे होती है मैं अक्सर ऐसी ही साइटे खोजता रहता हु और ऐसी ही साइटों के लिंक अपने ब्लॉग पर देता रहता हु ताकि मेरे साथ आप लोग भी उस साईट का फायदा उठा सको आज भी आप लोगो के बिच एक बेहतरीन वेबसाईट लेकर आया हु जिसके द्वारा आप अपना मोबाइल फ्री में रिचार्च कर सकते हो और फ्री में ही किसी भी नम्बर पर मेसेज कर सकते हो साथ ही आपको अपने फ्रेंड को जोड़ने पर एक गिफ्ट भी मिलेगा

अगर आप 75 फ्रेंड जोड़ने में कामयाब होते हो तो आपको ये प्रोडक्ट मिलेंगे
1. Cool T-shirt 
2. Head Phones
3. Branded Deo
4. Cap

अगर आप 150 फ्रेंड जोड़ने में कामयाब होते हो तो आपको ये प्रोडक्ट मिलेंगे
1. Swiss Knife
2. Shirt

अगर आप 250 फ्रेंड जोड़ने में कामयाब होते हो तो आपको ये प्रोडक्ट मिलेंगे

1. Speaker
2. Nova Trimmer

हैं ना मजेदार साईट फ्री रिचार्च फ्री SMS के साथ साथ गिफ्ट भी अगर आप भी इस बेहतरीन साईट का मजा लेना चाहते है तो यहाँ क्लीक करके अपना अकाउंड बनाये और ज्यादा से ज्यादा दोस्तों को जोड़कर इस साईट में दिए गये गिफ्ट का लाभ उठाए


करिज्मा और केनवरा एलबम के एक से बढकर एक टेम्पलेट

$
0
0
आज की पोस्ट उन लोगो के लिए जो करिज्मा और केनवरा एलबम बनाने का काम करते है या फिर करना चाहते है। फोटोशोप एक ऐसा सोफ्टवेयर है, जिसे सिखने के बाद बहुत से लोग घर बैठे बैठे ही अच्छी खासी कमाई कर रहे है करिज्मा और केनवरा एलबम को बना कर।

आने वाले महीनो में शादियों का सीजन शुरू हो जाएगा। और उन लोगो की कमाई का जरिया भी शुरू हो जाएगा, जो इन एलबम को डिज़ाइन करते है। बहुत से लोग तो एस्पर्ट होते है एलबम को डिज़ाइन करने में। लेकिन बहुत से लोगो बने बनाये करिज्मा टेम्पलेट में ही फोटो लगाते है। ये पोस्ट उन्ही लोगो के लिए है जिन्हें बने बनाये टेम्लेट चाहिए हो। बने बनाये टेम्पलेट का एक सबसे बड़ा फायदा यह होता है, कि आपको बॉक्स सलेक्ट करके बस फोटो ही पेस्ट करनी होती है। बने बनाये टेम्पलेट की वजह से आप एक दिन में दो या तीन एलबम आराम से डिजाइन कर सकते हो।

जो मैं आपके लिए करिज्मा एलबम के टेम्पलेट लेकर आया हु। वो 12x30 साइज में 15 DVD के सेट में यानी 70GB की PSD फ़ाइल है। ये 70 GB का डाटा में आपको लगभग 1200 PSD फाइल मिलेगी। इन DVD के अन्दर ही आपको फोटो से जुड़े बेहतरीन फ़िल्टर मिलेंगे जिसका इस्तेमाल हर एक्सपर्ट करता है साथ ही खुबशुरत क्लिप पार्ट और स्टाइलिश टेक्स जो की आपकी एलबम को और भी खूबसूरत बना देंगे। सारे टेम्पलेट के फोटो तो नहीं दे पाऊंगा लेकिन कुछ टेम्पलेट के फोटो मैं निचे दे रहा हु ये बने बनाए टेम्पलेट विशेष इफेक्ट के साथ तेयार किये गये है. ऐसे इफेक्ट जो की एलबम को और खुबसुरत बना देते है









एक बार मैं पहले भी अपने ब्लॉग पर आप लोगो के लिए PSD फाइल लाया था जिसे काफी लोगो ने ओडर भी करा उनमे से कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्हें PSD फाइल के अन्दर फोटो सेट करना नहीं आया मैंने उनकी हेल्प मेल के द्वारा करी थी लेकिन इस बार जो लोग भी इस 70 GB के डाटा का DVD सेट लेंगे उन लोगो की हेल्प मैं खुद फोन करके करूँगा अगर उन्हें दी गई PSD फाइल में फोटो सेट करने नहीं आये तो साथ ही उन्हें उस टूल की भी जानकारी दूंगा जिसके द्वारा एलबम में फिनिशिंग करी जाती है अगर जरूरत पड़ी तो फोन के साथ साथ टीम विवर के द्वारा भी उनकी हेल्प करूँगा ताकि वो लोग बहुत ही आराम से करिज्मा और केनवरा एलबम बना कर घर बैठे बैठे ही अच्छी कमाई कर सके

इन 15 DVD सेट का मूल्य 3000 रूपये है अगर आप इन 12x30 साइज की PSD फाइल लेना चाहते है तो आपको इसका मूल्य 3000 रूपये निचे दिए गये बैंक अकाउंड में जमा करवाना होगा और अपना पूरा नाम पता पिन कोड और मोबाइल नम्बर के साथ मेरी मेल आईडीmayankaircel@gmail.comऔर mayank@hinditechguru.comपर भेजना होगा। आप चाहे तो ऑनलाइन भी रूपये ट्रांसवर करवा सकते है.

 Bank Name - Punjab National Bank Bank
Account Number - 4063000100117876
Account Holder Name - Mayank Bhardwaj
Beneficiary Account Type - Saving Account
IFSC Code - PUNB0406300
Branch Code- 406300

रूपये जमा होने के बाद अगले दिन ही आपकी 15 DVD का सेट कोरियर करवा दिया जाएगा जिसकी जानकारी आपको मेल के द्वारा और मोबाइल के द्वारा दे दी जायेगी।

टोरांट फाइल को स्पीड में डाउनलोड करने का बेहतरीन तरीका

$
0
0

इंटरनेट से कोई फाइल डाउनलोड करने के लिए अक्सर लोग इंटरनेट डाउनलोड मैनेजर का इस्तेमाल करते है इंटरनेट से फाइल डाउनलोड करने के लिए इंटरनेट डाउनलोड मेनेजर एक बेहतरीन सोफ्टवेयर है.

लेकिन ये जरुरी तो नहीं की हर फाइल डाउनलोड मेनेजर के द्वरा ही डाउनलोड हो कुछ फाइल टोरांट सोफ्टवेयर से डाउनलोड होती है क्युकी बहुत से ऐसे सोफ्टवेयर और मूवी है जो हमे बस टोरांट फाइल में ही मिलते है
लेकिन जो फाइल टोरांट सोफ्टवेयर से डाउनलोड होती है उसकी डाउनलोड स्पीड बहुत कम आती है आज मैं आपको ऐसा तरीका बताने वाला हु जिसे करने के बाद आप टोरांट फाइल को भी इंटरनेट डाउनलोड के द्वारा डाउनलोड कर सकते हो इन्टरनेट डाउनलोड के द्वारा टोरांट फाइल बहुत ही तेज स्पीड से डाउनलोड होगी
अगर आप टोरेंट फाइल को इन्टरनेट डाउनलोड मेनेजर के द्वारा डाउनलोड करना चाहते है तो सबसे पहले आप यहाँ क्लीक करके कोई भी टोरेंट फाइल डाउनलोड कर ले

फाइल डाउनलोड करने के बाद आपको यहाँ क्लीक करके उस साईट पर जाना होगाजिसके द्वारा आप टोरांट फाइल को सीधे इनरनेट डाउनलोड मैनेजर के द्वारा डाउनलोड कर सकते हो
इस साईट पर जाने के बाद अपनी कोई भी टोरांट फाइल अपलोड करे और Go बटन पर क्लीक करके फ्री वाले बटन पर क्लीक करे कुछ देर इन्तजार करे थोड़ी देर में ही आपके सामे एक नया डाउनलोड लिंक आ जायेगा जिस पर क्लीक करके आपकी टोरांट फाइल सीधे इंटरनेट डाउनलोड मेनेजर के द्वारा डाउनलोड होगी वो भी बहुत तेज स्पीड में चाहो तो अजमा कर देख लो 

अपनी टाइपिंग स्पीड बढ़ाए इस हॉरर गैम से

$
0
0
अक्सर अपने ब्लॉग पर आपके लिए गेम देता रहता हु लेकिन आज का गैम थोडा हट कर है ये एक हॉरर गैम है जिसे खेलकर आपको बहुत मजा आएगा और साथ  इस गेम को खेल कर आप अपनी टाइपिंग स्पीड भी बढ़ा सकते है अगर यकीन ना हो तो डाउनलोड करके देखे इस गैम का साइज भी बहुत कम है जिसे आप बहुत ही आराम से डाउनलोड कर सकते है इस बेहतरीन गैम को आप यहाँ क्लीक करके डाउनलोड कर सकते है 

होलीवुड की कुछ बेहतरीन मूवी डाउनलोड करे तेज स्पीड में

$
0
0
हर बार की तरह इस बार भी आपके लिए होलीवुड की कुछ बेहतरीन मूवी लाया हु लेकिन इस बार आप इसे एक क्लीक करके ही डाउनलोड कर सकते हो हर बार मैं मूवी को डाउनलोड करने के लिए टोरांट फाइल का लिंक देता था जिसे डाउनलोड करने के लिए आप लोगो को टोरांट सोफ्टवेयर की जरूरत पड़ती थी लेकिन इस बार आपको सीधे ही डाउनलोड का लिंक दे रहा हु जिसे आप इंटरनेट डाउनलोड मेनेजर के द्वारा तेजी से डाउनलोड कर सकते हो तो देर किस बात की निचे दी गयी किसी भी मूवी को डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लीक करके उसे डाउनलोड करे
इस मूवी को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे 
इस मूवी को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे 
इस मूवी को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे 
इस मूवी को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे 
इस मूवी को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे

1GB Web Hosting at $1.99/month 

अब बनाये किसी भी वेबसाईट या ब्लॉग का Shortcut

$
0
0
बहुत सी ऐसी साइटे है जिन्हें हम रोज खोलते है लेकिन किसी भी वेबसाईट को खोलने के लिए हमे पहले वेब ब्राउसर खोलना होता है उसके बाद उस वेबसाईट का एड्र्स डालना होता है एड्र्स डालने के बाद ही वेबसाईट खुल पाती है अगर अपनी मनपसंद साईट बिना वेब ब्राउसर खोले बिना एड्र्स डाले बस डबल क्लीक करके ओपन हो जाए तो केसा लगेगा

आज मैं आपको एक ऐसी ट्रिक बताने वाला हु जिसे करने के बाद आप अपनी पसंद की किसी भी वेबसाईट का शॉटकर्ट  डेस्कटॉप पर ही बना कर रख सकते है उस शॉटकर्ट पर डबल क्लीक करते ही आपकी पसंद की वेबसाईट बिना एड्र्स डाले और बिना वेब ब्राउसर के ओपन हो जायेगी

अगर आप अपनी पसंद की वेबसाईट का शॉटकर्ट बनाना चाहते है तो इसके लिए आपको गूगल क्रोम डाउनलोड करना होगा डाउनलोड करने के बाद इसे अपने सिस्टम में डाले फिर इसे ओपन करे
आप जिस वेबसाईट का शॉटकर्ट बनाना चाहते है उस वेब साईट को ओपन करे इसके बाद चित्र के अनुसार गूगल क्रोम की सेटिंग पर क्लीक करे और टूल्स को सलेक्ट करके Creat application shortcutsपर क्लीक करे
Creat application shortcutsपर क्लीक करने के बाद आपके सामने एक विंडो खुलेगी जेसा आप ऊपर चित्र में देख रहे है इस विंडो में आपको 3 विकल्प दिखाई देंगे आप अपनी पसंद से किसी को भी या फिर तीनो को सलेक्ट करके Create बटन पर क्लीक कर दे क्लीक करते ही आपकी पसंद की वेबसाईट का आइकन डेस्कटॉप पर बन जाएगा जिसे आप डबल क्लीक करके बिना वेब ब्राउसर के ओपन कर सकते है एक एक बेहतरीन तरीका है अपनी पसंद की वेबसाईट के शॉटकर्ट बनाने का 

म्युचुअल फंड्स की ये पुस्तके पढ़े और धनवान बने

$
0
0
आज की युवा पीढ़ी को एक ही नशा है, एक ही लगन है, एक ही इच्छा है और एक मात्र सपना है की ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाओ। इसी धुन में आज का युवा 18-18 घंटे तक काम कर रहा है और ढेर सारा पैसा कमा रहा है। जो 18 घंटे काम करेगा उसकी जिन्दगी की आप कल्पना कर सकते है उसके पास इतना भी समय नहीं है की वो सोच सके कि इस ढेर सारे पेसो का वो करे क्या ?

दूसरी और वह यह भी जनता ही कि पेसे कमाने का ये खेल बहुत दिनों तक नहीं चलेगा इसलिए वो अपनी कमाई का कुछ हिस्सा ऐसी जगह लगाना चाहता है जिसके द्वारा उसका पैसा जुड़ता रहे इसी चिंता को कम करने के लिए म्युचुअल फंड अपनी हजारो की संख्या में आकर्षण स्कीमे लेकर आये है और दावा किया है कि अपनी बचत हमे सॉप दो हम उसे कही गुना बढ़ाकर वापस करेंगे आज भारतीय म्युचुअल फंड युवा निवेशको का चेहता बन गया है युवा पीढ़ी म्युचुअल फंड की दीवानी हो गयी है और म्युचुअल फंडो ने भी अभी तक अपना वायदा निभाया है

आप में से बहुत से लोग ऐसे भी होंगे जिन्हें म्युचुअल फंड के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं होगी जेसा कि मैंने आपको पहले ही बता दिया था की आप लोगो के बिच ऐसी ही बुक लाऊंगा जो आपके बहुत काम आएगी आज की बुक म्युचुअल फंड से जुडी है जो सच में उन लोगो के बहुत काम की है जो अभी युवा है और अपनी आने वाली लाइफ को आराम से बिताना चाहता है आज मैं आपके सामने म्युचुअल फंड की दो बुक दे रहा हु जिसके द्वारा आप म्युचुअल फंड में निवेश करके अपनी बचत को कही गुना बढ़ा सकते हो
Books Code- 20
Books Name- म्युचुअल फंड्स क्यों, क्या और कैसे
Language- Hindi
MRP--135
Availability-In Stock 

इस पुस्तक का मूल्य 135 रूपये है और शिपिंग चार्च 50 रूपये है Total 135+50=185 रूपये 


Books Code- 21
Books Name- म्युचुअल फंड्स धनवान बनने की सीढ़ी
Language- Hindi
MRP--100
Availability-In Stock 

इस पुस्तक का मूल्य 100 रूपये है और शिपिंग चार्च 50 रूपये है Total 100+50=150 रूपये 

बुक्स ओडर करने से पहले आपको निचे दिए गये अकाउंट में इन पुस्तको का मूल्य शिपिंग चार्च के साथ जमा करवाना होगा।या फिर आप ऑनलाइन ट्रांसवर भी कर सकते है। आप चाहें तो Airtel Money के द्वारा भी रूपये ऑनलाइन ट्रांसवर कर सकते है। रूपये जमा होने के बाद प्रूफ के रूप में रशीद अपने पास रखे

 Bank Name - Punjab National Bank Bank
Account Number - 4063000100117876
Account Holder Name - Mayank Bhardwaj
Beneficiary Account Type - Saving Account
IFSC Code - PUNB0406300
Branch Code- 406300

 रूपये जमा करवाने के बाद आप अपना पूरा नाम पता और मोबाइल नम्बर मेरी मेल आईडी mayankaircel@gmail.com या mayank@hinditechguru.com पर भेजे। या आप कमेन्ट बॉक्स में भी रूपये जमा होने की जानकारी दे सकते है आपकी मेल आने के एक या 2 दिन के अन्दर ही आपकी पुस्तक कोरियर करवा दी जायेगी। जिसकी जानकारी आपको मेल के द्वारा और फोन पर दे दी जायेगी। पुस्तक खत्म होने की दशा में आपको लगभग 1 हफ्ता इन्तजार करना पड़ सकता है। अगर बुक्स का स्टोक पीछे से ही खत्म हो जाएगा तो आपको आपके रूपये वापिस कर दिए जायेंगे।

दो बुक ओडर करने पर शिपिंग चार्च = 70 रूपये 
दो से ज्यादा बुक ओडर करने पर शिपिंग चार्च = 100 रूपये 
अगर आप अलग अलग केटेगरी जेसे कंप्यूटर से जुडी बुक या लाइफ से जुडी बुक या शेयर मार्किट से जुडी बुक मांगना चाहते हो तो हर बुक का 20 रूपये शिपिंग चार्च एक्स्ट्रा देना होगा।


स्वामी रामदेव जी के योग चित्रों सहित

कुछ ऐसी पुस्तके जो बदल देगी आपकी आने वाली जिन्दगी को

 शेयर बाजार से जुडी बेहतरीन बुक्स

 कंप्यूटर और मोबाइल से जुडी बेहतरीन बुक्स

 Google और Windows 7 की बेहतरीन बुक 

तंत्र मंत्र से जुडी बेहतरीन पुस्तके 

करिज्मा और केनवरा एलबम के एक से बढकर एक टेम्पलेट



नोट- जिन लोगो के घर गाव में है और उनके यहाँ कोरियर की सुविधा उपलब्ध नहीं है तो उन्हें भारतीय डाक के द्वारा किताबे भेजी जायेगी डाक के द्वारा किताबे भेजने का खर्च कम से कम 70 रूपये आएगा  
Viewing all 1054 articles
Browse latest View live